सवाल:मेरा 7 month chal rha hai kya mai apne husband k sath movie dekhne ja sakti hu
उत्तर: ,hello डियर आप मूवी देखने जा सकते हैं इससे आपका मूड भी फ्रेश रहेगा और प्रेग्नेंसी के समय जो तनाव होता है उसमें भी कमी आएगी
मूवी देखने जाने से पहले अपने आप को पूरी तरह हाइड्रेट करने इसके लिए आप पानी नारियल पानी यह नींबू पानी पीकर ही जाए क्योंकि लंबे समय तक बिना पानी रहने से बेबी को इफेक्ट हो सकता है comfort कपड़े और सैंडल्स फ्लैट पहने ताकि किसी प्रकार की कमर दर्द या अन्य समस्या ना हो
सवाल:7th month m apne husband k sath physicaly hona unsave to nhi h .. bcs 5 days baad mujhe 7th month chalu ho jayega. plss doctor mujhe btaye taki m apne husband se iss bare m bat kru ..
उत्तर: हेलो डियर वैसे प्रेगनेन्सी मे sex करना बिल्कुल सेफ़ है ।और अगर आपकी प्रेग्नंसी मे कौइ भी प्रॉब्लम नही है तो आप परेशान ना हो आप 7 मंथ मे sex कर सकती है बस कुछ बातों का ध्यान रखिए । sex के दौरान पेट पर ज्यादा जोर ना पदे और आप sex उतनी देर ही करे जितनी देर आपकी बॉडी सहन कर सके।अगर आपकौ सक्श करते हुए किसी प्रकार का कौइ दर्द ,थकान या फिर कौइ परेशानी हो तो आप sex बिल्कुल भी ना करे ।और आपने डॉक्टर से सलाह लीजिए।
सवाल:मुझे 12 वीक हुए ह तो एम कहीं बाहर घूमने जा सकते हूँ क्या ..ाँस में
उत्तर: बिल्कुल जा सकती है मैडम आप घूमने लेकिन आप यह ध्यान रखें कि आप ज्यादा दूर ना जाए ज्यादा पैदल ना चले आप कहीं आसपास जा सकती है और कंफर्टेबल कपड़े पहने ज्यादा धूप में ना निकला क्योंकि बहुत गर्मी है तो आप धूप से बचके रे खूब सारा पानी पी तो आप घूम सकती है थोड़ा बहुत लेकिन ज्यादा देर कहीं ना घूमें धूप में