सवाल:हेलो मुझे डेट 25 फरवरी को आयी थी तो अभी मुझे कौन सा मंथ लगा है
उत्तर: हेलो डिअर, आपकी मासिक की लास्ट डेट अगर 25 फरवरी है तो आप अपनी मासिक की लास्ट डेट के पहले वाली तारीख से जोड़ कर अपनी प्रेग्नेंसीय का महीना और वीक निकाल सकती है , इस हिसाब से आपको प्रेग्नेंट हुए 5 महीना पूरा हो गया है और 6 महीना चल रहा हैं या यानी की आपको प्रेग्नेंट हुए 18 वीक 5 दिन हो रहे हैं आपको अपना अच्छे से ख्याल रखना चाहिए , अच्छे से देत लेना चाहिए , ज्यादा से ज्यादा पानी पिये , फल , जूस , दूध बराबर खाते रहे , और समय समय पर डॉक्टर को दिखाते रहना चाहिए ।
सवाल:मुझे कोई भी टीका नहीं लगा h अभी तक , मुझे कौन सा टीका अभी लग वना h या कोई नहीं लग वना h प्लीज रिप्लाई
उत्तर: डियर, प्रेगनेंसी मैं do TT के इंजेक्शन lagte है कुछ डॉक्टर inhe सेकंड त्रिमिस्टर मैं lagate है तोह कुछ थर्ड त्रिमिस्टर मैं फर्स्ट इंजेक्शन के बाद सेकंड इंजेक्शन आफ्टर 4 वीक्स लगता है
सवाल:Mam मैं 5hafte प्रेग्नेंट हूँ और मेरी डॉक्टर मुझे har hafte एक टीका लगा rahi h और वो us tike k बारे में मुझे नहीं bata rahi क्या आप bata साkte h वो कौन sa टीका h
उत्तर: या to वो एच सी जी इंजक्शन होगा या फिर वो प्रोजेस्ट्रोन इंजक्शन होगा यह इंजक्शन bche की ग्रोथ के लिए lgte h या फिर मिस्स्काररगे ना हो इसलिए lgte h