सवाल:हेलो , 20 वीक में बेबी का वेट कितना होना चाहिए में 20 वीक प्रेग्नेंट हूँ मेरे बेबी का वेट 241 ग्राम . है तोह क्या ये नॉर्मल है
उत्तर: इस समय बच्चे का वजन 300 ग्राम के आसपास होना चाहिए , बच्चे का वजन थोड़ा सा कम है लेकिन बहुत कम भी नहीं है कि चिंता की जाए इस समय आप अपने खाने-पीने पर अच्छे से ध्यान दें प्रोटीन की मात्रा को ज्यादा बढ़ाए तो बच्चे का वजन अच्छे से बढ़ेगा , प्रोटीन में आप दूध डेरी से प्रोडक्ट और साबुत अनाज वगैरा ले सकती है।
सवाल:mere baby 9th mnth lgte hi ho gae or Abi vo 2mnth 20 days ki hui h or uska weight 4 kg h kya ye thik h
उत्तर: आप चिंता बिल्कुल ना करें 2 महीने के हिसाब से आपके बच्चे का वजन बिल्कुल सही है इस समय बच्चे का वजन यदि 4 से 6 किलोग्राम तक होता है तो यह सामान्य माना जाता है