समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: mera 20 week chal rha but muje thoda thoda white discharge hota hai mrng me whtie pani aata hai koi problm to nhi hogi na
उत्तर: Hello dear..
प्रेगनेंसी में अगर वाइट डिस्चार्ज या सफेद पानी आए तो आप घबराएं नहीं .
यह बहुत ही नॉर्मल है. यह शरीर की नेचुरल प्रोसेस है .जिसमें की योनि साफ और इन्फेक्शन फ्री होती है. यह पानी सर्वाइकल म्यूकस होता है जो गंधहीन होता है. is पानी में मृत कोशिकाएं होती हैं.
सवाल: मुझे हर रोज थोड़ा ब्लैक जैसा डिस्चार्ज होता है क्या मुझे कोई प्रॉब्लम होगी????
उत्तर: अगर आपको ब्लैक डिस्चार्ज होने की कोई प्रॉब्लम हो रही है तो आप तुरंत डॉक्टर को दिखाइए
सवाल: aaj jyada gadha aur thoda jtada matra me white discharge hua h esa kyo
उत्तर: हेलो
आपको जायदा मात्रा में वाइट डिस्चार्ज हो रहा है और आप 37 वीक प्रेगनेट है ये पानी कितने मात्रा में निकल रहा है और कैसे निकल रहा है ये धयान देना ज़रूरी है आप एक बार अपने डोक्टर से सलाह ले ताकि निशिन्त हो जायें कि बेबी सुरक्षित है और पानी का लेवल बना हुआ है आप थकान वाले काम ना करे आराम करे और पानी भरपूर पीये .