समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: क्या me apne bache ko ma ka dudh or formula dono de skti hu
उत्तर: हेलो डियर . आपका बेबी 5 month का है . और आप इस वक्त सिर्फ़ माँ का दूध हि पिला सकते है ...6 month हो जाने के बाद आप बेबी को फॉरम्यूला मिल्क दे सकती है . और साथ हि साथ दाल का पानी . vegitable सुप ऐसा दे सकते है डियर .. अपना और बेबी का ख्याल रखना डियर ..........,,
सवाल: में जब भी दूध पिलाती हूँ tab मेंre दोनों स्तन से दूध niklne लगता he इससे me भीग जाती हूँ to क्या यह चिंता का विषय he
उत्तर: नहीं ये कोई चिंता का karn नहीं ही आपको acche से मिल्क बन रहा ही जब आपका बच्चा बड़ा होगा tb ये ठीक हो जाएगा qki वो acche से मिल्क pe लेगा
सवाल: mere dudh kam aata h to baby ko powardar ka dudh pilati hu aap muje ye btaye ki dudh jayda kese aayega
उत्तर: मेथी के बीज
सौंफ
सौंफ भी स्तन दूध की आपूर्ति बढ़ाने का एक अन्य पारंपरिक उपाय है
लहसुन
लहसुन स्तन दूध आपूर्ति को बढ़ाने में भी सहायक माना गया है
हरी पत्तेदार सब्जियां
हरी पत्तेदार सब्जियां जैसे पालक, मेथी, सरसों का साग और बथुआ आदि
जीरा
दूध की आपूर्ति बढ़ाने के साथ-साथ माना जाता है कि जीरा पाचन क्रिया में सुधार और कब्ज, अम्लता (एसिडिटी) और पेट में फुलाव से राहत देता है
लौकी व तोरी जैसी सब्जियां
पारंपरिक तौर पर माना जाता है कि लौकी, टिंडा और तोरी जैसी एक ही वर्ग की सब्जियां स्तन दूध की आपूर्ति सुधारने में मदद करती हैं।
तिल के बीज
तुलसी- तुलसी स्तन दूध उत्पादन बढ़ाने में सहायक है
मेवे
माना जाता है कि बादाम और काजू स्तन दूध के उत्पादन को बढ़ावा देते हैं.
जई और दलिया