सवाल:मेरी पीरियड डेट 30 जुलाय थी उस हिसाब से मेरी देलेब्री कब की होगी
उत्तर: अपने आखरी पीरियड की पहले दिन को ध्यान कीजिए और उसमें 40 हफ्ते जोड़ दीजिए।
यदि आप की पीरियड नियमित रहती है और यह हर बार 28 दिन में शुरु हो जाती है,
तो ड्यू डेट सही निकल आती है , और ऐगर नियमित पीरियड नहीं है तो जन्म देने के तिथि आगे पीछे हो सकती है..
आपके लास्ट डेट के हिसाब से आप 38वीक
की प्रेग्नेंट है और ड्यू डेट9,अप्रैल ,2019 के आस पास होगी ..
सवाल:मैम मेरी एलएमपी 21 मे को थी to उस हिसाब से डिलीवरी डेट कब की होगी
उत्तर: अपने आखरी पीरियड की पहले दिन को ध्यान कीजिए और उसमें 40 हफ्ते जोड़ दीजिए।
यदि आपकी पिरियड नियमित रहती है और यह हर बार 28 दिन में शुरु हो जाती है,
तों ड्यू डेट सही निकल आती है , और ऐगर नियमित पिरियड नही है तो जन्म देने के तिथि आगे पीछे हो सकती है..
आपके लास्ट डेट के हिसाब से आप 11वीक
की प्रेगनेट है और ड्यू डेट 27 फरवरी.2020 के आस पास होगी ..
सवाल:मेरा लास्ट पीरियड डेट 12 मार्च है to उस हिसाब से मेरी डिलीवरी डेट कब होगी
उत्तर: डियर आपकी एलएमपी डेट के हिसाब से आपकी डिलीवरी ड्यू डेट 26 दिसंबर तक की होनी चाहिए पर क्योंकि ये एक एस्टिमेटेड डिलीवरी डेट है तोह इसे पूरी तरह कन्फर्म ना समझे आपकी डिलीवरी डेट थोड़ी ऊपर नीचे हो सकती है