सवाल:क्या में ठंडा पानी पी सकती हूँ मेरा सी सेक्शन हुआ ही में गरम पानी पी रही हूँ
उत्तर: हेलो
अगर आपका सिलेक्शन हुआ है तो आप कम से कम 2 महीने तक गर्म पानी पिए इस समय ठंडा पानी पीना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है आप पानी उबालकर उसे ठंडा करके पी सकते हैं
उत्तर: हेलो डियर
जी हां आप जरूर नारियल पानी पी सकते हैं , यह सारे पोषक तत्वों से भरपूर होता है आप प्रेगनेंसी में भी पी सकते हैं और डिलीवरी के बाद भी , यह आपके लिए हेल्दी होता है आप जरूर पी सकते हैं इन गर्मियों के मौसम में , अपना ख्याल रखे और स्वस्थ रहे .