Answer: अभी आपकी बेबी बहुत छोटी है बच्चों के बाल आने में कुछ साल लग जाते हैं इसलिए आप बेबी के बालों में मालिश कीजिए और बेबी का हेड बाथ डेली शैंपू से करवाइए और बच्चे को हेल्दी डाइट देना स्टार्ट करें ड्राई फ्रूट का पाउडर दे सकते हैं बच्चे को दूध में डालकर भी दे सकते हैं और फ्रूट्स खिलाइए बच्चे को जितना हेल्दी डाइट doge बेबी की बलो की ग्रोथ उतनी अच्छी होगी आप बेबी को पानी ज्यादा पीलाए
Answer: Ap हेयर par नारियल का tel और कैस्टर ऑइल लगाओ , इससे बाल घने honge,अच्छा रहेगा ,दिन mei 2 3बार कोंब किया करेन,इससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है अच्छा रहता है
समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: Meri baby k baal bahut kam he.. uske baal lambe aur ghane ho iske liye kya krna chahiye...?
उत्तर: hi dear
baby ke baal badhane ke liye aap nimn upaay kar sakte hai
बच्चों के सिर की मालिश करने से बालों की ग्रोथ बढ़ती है। तेल बच्चे को पोषण देने के लिए बहुत जरूरी है। आप सरसों, नारियल, जैतून या बादाम का तेल भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा देसी घी से बालों की मसाज करें। ऐसा करने से शिशु के बालों की ग्रोव्थ हमेशा के लिये अछी होती है।
सवाल: मेरी बेटी के बाल बहुत हल्के हैं ... घने करने के लिए क्या use करूं
उत्तर: हाय डिअर यदि आपके बच्चे के बाल हल्के हैं तो हो सकता है कि मां के भी बाल हल्के हो या घर में किसी के बाल हल्का क्योंकि यह हेरेडिटी होता है यदि मां-बाप के बाल हल्के होते तो बच्चे की भी होते हैं इसके लिए आप बच्चे को या तो बदाम का तेल की मालिश कर सकते हैं और ऑलिव ऑयल भी यूज कर सकते हैं इन दोनों तेल से बाल घने होने लगते हैं
सवाल: meri beti 6mounths ki.uski baal bahut km h sir pr...uske baal ghane kaise honge
उत्तर: hello dear
बच्चों के सिर की मालिश करने से बालों की ग्रोथ बढ़ती है। तेल बच्चे को पोषण देने के लिए बहुत जरूरी है। आप सरसों, नारियल, जैतून या बादाम का तेल भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा देसी घी से बालों की मसाज करें। ऐसा करने से baby के बालों की ग्रोव्थ हमेशा के लिये आच्छी होती है।