समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: aaj mera pet bahut kadak ho raha hai our pain ho raha है pet mai bhi our back side mai bhi our niche bhi halka halka
उत्तर: हेलो डियर , प्रेग्नेन्सी के लास्ट मंथ में बेबी का आकार बढ़ने की वजह से भी पेट भरा भरा लगता है , और ऐसे में पेट कड़क लगता है ऐसे में ऐसे में बेबी के मुवमेंट होने की वजह से पेट teit लगता है और गैस वगैरह बनने की वजह से भी पेट कड़ा लगने लगता है जिसकी वजह से पेट दरद होता है , आपको ऐसे में पेट की हलके हाथ से तेल से मालिश करना चाहिये , आपको ऐसे में खुब पानी पीते रहना चाहिय , और हलका फ़ुलका वॉक भी करते रहना चाहिय , ऐसे में आपके कमर दरद होने पर ज़्यादा देर तक उठें या बैठे नही , एक पोजिशन में ज़्यादा दर तक नही रहना चाहिये , और कमर की तेल से मालिश करनी चाहिये आप हलकी सिकाई भी कर सकती है , ऐसे कोई भी भारी सामान नही उठा ना चाहिये , ना ही भारी काम करे , अच्छे से अपना धयान दीजिए , अच्छे से deit ले !
सवाल: हाय..Sir..क्यों पेट side मैं हल्का हल्का दर्द हो रहा है..
उत्तर: हेलो
प्रेग्नेंसी के समय पेट में होने वाला दर्द या ऐंठन भारीपन ज्यादातर गैस की वजह से होता है ।आप रात में सोने से पहले गुनगुने पानी के साथ एक चम्मच त्रिफला चूर्ण ले जिससे आपको पेट साफ होगा और दिन भर गैस नहीं बनेगा और दर्द से आराम मिलेगा और अगर यह दर्द गैस का नहीं है तो कभी-कभी यूट्रस का आतो पर दबाव पड़ता है जिसके कारण दर्द होता है इससे बचने के लिए आप ज्यादा से ज्यादा पानी पीये और अपने खाने पर सलाद और हरी पत्तेदार सब्जियों की मात्रा बढ़ा दे।
लेकिन अगर दर्द साथ बुखार किसी प्रकार का डिस्चार्ज और चक्कर आ रहा है तो जल्द से जल्द डॉक्टर से मिलें।
सवाल: ही मैम मेरे पेट मैं निचले हिस्से मैं हल्का हल्का दर्द हो रहा है कोई प्रॉब्लम,तो नहीं है ना
उत्तर: हेलो डियर, तीसरी तिमाही मे पेट मे दर्द ज्यादातर बेबी मूवमेंट्स करने और किक मारने के कारण होता है। निचले हिस्से मे दर्द बेबी का सर नीचे की तरफ आ जाने के कारण होता है। 3री तिमाही मे गैस और ऐसिडिटी की समस्या बहुत होती है जिसके कारण भी दर्द होता है। इसके अलावा यूट्रस का आकार और बेबी का आकार बढ़ जाता है इस समय तक खुब तब भी दर्द होता है।