सवाल:Mere left breast me aam ki guthli jese half side kadk hui hai...kya kru
उत्तर: हेलो
ब्रेस्ट का दूध नहीं निकल पाने के कारण ब्रैस्ट में गांठ होता है
आप ब्रेस्ट को हल्के हाथों से दबाते हुए दूध को निकाल ले।
और अगर दर्द ज्यादा हो रहा हो तो बर्फ से सिकाई करें।
गर्म पानी में तौलिया डुबाकर उससे ब्रेस्ट की सेकाई करे।
आप बेस्ट से दूध को निकालने के लिए ब्रेस्ट पंप का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
बेस्ट से दूध को निकालना जरूरी रहता है।
बेस्ट से दूध नहीं निकलने से धीरे-धीरे दूध सूखने लगता है।
आप अपने ब्रेस्ट पर सरसों तेल में कोई भी पेन बाम मिलाकर मसाज करिए।
उससे आपको दर्द में राहत मिलेगा।
सवाल:मेंre लेफ्ट side के ब्रेस्ट के निप्पल me कुछ चुबने जैसा lg रहा है kl से क्या करूँ
उत्तर: देखिए कहीं गांठ तो नहीं बन रही है दूध की कभी-कभी जब बच्चा ठीक से दूध नहीं पीता है तो गांठ जैसी बनती है और अपने बच्चे को अपना दूध पिलाती हुई होगी तो जहां तक मुझे उम्मीद है दूध की गांठे ही बन गई होंगी जो चुब rahi होगा या फिर कोई स्किन बहुत ज्यादा ड्राई और हार्ड हो गई होगी वह भी चुभ सकती है