समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: Mere baby ko cough ho gaya hai aur iski wajah se dudh hik se nahi pee raha hai .plz suggest home medicines
उत्तर: छोड़ते बच्चे को सर्दी खासी मि बस माँ को दूध पिलाना चहीय अगर बच्चा 6 मंथ से बड़ा है तभी उसे कुछ दि सकते है वरन नही. छोटे बच्चों को सर्दी खासी बहुत जल्दी लगती है.. आप चिंता ना करें..
Aap अपना दूध पिलाते रहिये.
आप अपने बच्चे के कपड़े साफ antibacterial साबुन मे धोकर धूप मे सुखा कर रखे.
उसकी गीली नैपकिन समय समय पर बदलते रहे.
बच्चे को किसी ज़ुकाम से ग्रस्त व्यक्ति के sampark से दूर रखिए ..
आप ख़ासी सर्दी ठीक करने के लिए सरसो क तेल में २ से ३काली लह्सुन की भूरी होने तक पका ले फर उसे ठंडा करके बच्चे के सीने में मालिश कीजिए इससे उनको आराम मिलेंगा।
आप बच्चे को भाप दे इससे उनके सीने में कफ जमेगी नहीं ।भाप देने के लिए बाथरूम में तब में गर्म पानी निकल कर रख दे जिससे बाथरूम में भाप भर जाये फिर थोड़ी देर अपने बच्चे को लेकर बाथरूम में बैठे।।।इससे उनको बहुत आराम मिलेगा ।
अगर अराम नही मिल रहा या ज़्यादा तकलीफ़ है तो डॉक्टर को ज़रूर दिखायें ..
सवाल: मेरे बच्चे को बहुत गैस बन रहा है जिसकी वजह से वो बहुत रोता है प्लीज हमें बातेँ की हमें क्या करना चाहिए ?
उत्तर: जब भी आप बच्चे को दूध पिलाए तो इस के बाद बच्चे को डकार जरूर दिलवाए . उसके लिए उसे अपने कंधे पर 15 से 20 मिनट तक रखें और उसकी पीठ हल्के हाथ से थपथपाते रहे . बच्चे को कुछ दें ं र पेट के बल लेट आए और उसे वैसे ही खेलने दे . इसके अलावा मालिश करते हुए बच्चे के पेट पर हल्के हाथों से क्लॉक को इस डायरेक्शन में घुमाएं पैरों की मालिश करते हुए आप बच्चे को एक्सरसाइज करवाएं जिसे साइकिल चलाते हैं वैसे . इसके अलावा अब बच्चे की पेट और नाभि के आसपास पानी में घोलकर हींग लगाएं इससे भी आराम मिलेगा . इसके अलावा बच्चों को कोलीक रेलीएवे की ड्रॉप्स भी दे सकती हैं ... मगर अपनी डॉक्टर से पूछने के बाद ही
सवाल: mere baby ko sote time or feed lete time bahut adhik sweating hoti h itni jada ki wo pura gila hojata hai kya ye normal hai
उत्तर: hanji dear ye sab normal hai apko darne ki koi bhi jaruart nahi hai aisa jyadatar bacho main dekhne ko milta hai
सवाल: mere baby ko khasi bahut jada h aise m kya kru plz suggest me
उत्तर: हेलो डियर ,,,अभी आपकी बेबी 3month,ki है इतने छोटे बच्चों khaci सर्दी मौसम बदलने और प्रतिरोधक क्षमता में कमी होने के कारण होना एक सामान्य बात है आप बिल्कुल भी परेशान ना हो कुछ घरेलू उपाय के द्वारा आप बेबी के सर्दी खांसी को दूर कर सकते हैं|
बेबी को अपना दूध पिलाते रहिए ,मां के दूध में प्रतिरोधक क्षमता होती है
अजवाइन की पोटली बनाकर उसे बेबी के छाती ,पीट ,पैर और हाथ के तलवों को धीरे-धीरे मसाज कीजिए |
अगर baby ka nose जाम है तोआप बेबी के नाक में नोजल ड्रॉप डाल सकते हैं नोजल ड्रॉपDr. द्वारा recommended Ho...|
लहसुन को गर्म सरसों तेल में डालकर गर्म कर ले ,इसी तेल से बेबी की हल्की हल्की मालिश कीजिए |
सेंधा नमक को सरसों तेल में मिलाकर बेबी की मालिश कर सकते हैं |
सरसों तेल या नारियल तेल में तुलसी की पत्तियों को पीसकर milyeऔर इस से बेबी की malis kre..|
सोते समय बेबी का सर ऊंचा रखें इसे बेबी को सांस लेने में आसानी होगी |
बेबी को भाप दिलाने के लिए कमरे या बाथरूम में गर्म पानी डालकर पूरे कमरे मे स्टीम भर ले और इसी कमरे में बेबी को 10 से 15 मिनट बैठाकर रखें बेबी के कफ एंड कोल्ड में राहत मिलेगी|
बेबी की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें बेबी को जब भी छुए हाथ धोकर छुए ,नहीं तो बेबी को इन्फेक्शन का खतरा बढ़ सकता है |