सवाल:Mere बेबी को कोल्ड h और use 1.5 महीने m टीका लगवाना h to क्या जुकाम m टीका लगा skte h
उत्तर: आपके बेबी को कोल्ड है तो हो सकता है आपके बेबी को टीका ना लगाया जाए क्योंकि मेरे बच्चे को जब सर्दी होती है तो मेरे बच्चों को टीका नहीं लगता आप बेबी के जुकाम ठीक होने पर आप बेबी को टीका लगवा सकते हैं बेबी को जुकाम के लिए आप सरसों तेल में थोड़ा अजवाइन डालकर उसे गर्म करें और बेबी के छाती पैर और पीठ पर मालिश करें जिससे बेबी की सर्दी ठीक हो जाएगी उसके बाद आप ही आप बेबी को टीका लगवा सकती हैं आई होप आपको हेल्प जरूर मिलेगी
उत्तर: हेलो डियर , बेबी को बीसीजी का टीका आपको ऐसे में डेढ़ महीने पर लगता है ऐसे में बेबी को टीके लगते हैं , ऐसे में अगर कोई दर्द या सूजन होती है तो आपको ऐसे में बेबी के टीके वाले एरिया की बर्फ से सिकाई करनी चाहिए इससे आपके बेबी को आराम मिल जाएगा ।
सवाल:क्या बच्चों को फ्लू का टीका लगवाना ज़रूरी h क्या
उत्तर: हा ये जरूरी होता है आप बेबी को फ्लू का टीका लगाएंगे तो बेबी सभी इंफेक्शन और बीमारियों से बचा रहेगा मैंने भी अपनी बेबी को लगवाया था आप भी लगवा ले यह बहुत जरूरी होता है गॉड ब्लेस यू टेक केयर