समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: Mere baby ka weight janm ke vakt 4 kg tha aaj 10 month me usaka weight 8 kg hai kya ye normal weight hai?
उत्तर: हेलो डियर यदि आपका बच्चा एक्टिव है तो चिंता न करें आप अपने बच्चे का बहुत ही आसानी से वजन बढ़ा सकते हैंआप अपने बेबी को घर का बना पौष्टिक आहार दें जैसे कि सूजी का दूध रागी का हलवा सभी तरह की दालें चावल उबला आलू पनीर पोहा अंडा सूप चाहें तो वेजिटेबल या अगर आप चिकन खाते हैं तो चिकन का सूप दाल के साथ रोटी हरी सब्जियों के साथ रोटी सॉफ्ट परांठा जो कि आप बहुत ही आसानी से बना सकते हैं इसके लिए आप आटे में दूध मिलाकर गुनकर बनाएं इससे बहुत रोटी सॉफ्ट बनती है बच्चा आसानी से खा लेता है बच्चे को अलग अलग वैरायटी ऑफर करें खाने में और बच्चे की डाइट में घी और बटर भी शामिल करें इससे भी बच्चे का वेट बढ़ता है टाइम से पानी भी देते रहे पानी पीने से भी बच्चे को खुलकर भूख लगती हैं बाकी आप अपने बच्चे को अपने दूध के साथ साथ ऊपर का दूध भी दे चिंता नहीं करें डियर बच्चे का ऐक्टिव होना बहुत जरूरी है यदि आपका बच्चा एक्टिव हैं तो आप ज्यादा चिंता नहीं करें बैठ बढ़ जाएगा:)
सवाल: Hello mere baby ka weight birth ke samay 1.9 kg tha.ab mera baby 3month 5 days ka hey aur usaka weight around 5 kg hey . Kya ye weight sahi hey? Aur usaka weight badhane ke liye kya kare
उत्तर: बच्चे का वजन उसके जन्म के वजन से छे महीने में दुगुना होना चाहिए. इस हिसाब से देखे तो आपके बच्चे का वजन अच्छे से बढ़ रहा है. तो आप बिलकुल चिंता ना करे. उसका वजन सही है.
सवाल: Meri beti abhi 82 days ki hai birth k time uska weight 3.510 kg tha aur abhi uska weight 3.630 kg hai.. To uska weight badhane k liye kya kru... Aur abhi ka weight uske liye sahi hai kya
उत्तर: ढाई महीने में आपकी बच्ची का वजन सिर्फ १००- १५० ग्राम ही बढ़ा है. ये बहोत कम है. पहले आप चेक करे की आपको दूध ठीक से आ रहा है या नहीं. ४६)अगर आपका बच्चा दिन में कम से कम ८- १० बार सु सु करता है या दिन के ५- ७ डायपर गीले करता है तो इसका मतलब उसका पेट ठीक से भर रहा है. बच्चे के दूध पिने के बाद आप अपने निप्पल हाथ से दबाये. अगर उसमे से दूध की धार निकल रही है तो इसका मतलब आपको दूध ठीक आ रहा है. जरुरत पड़े तो आप हॉस्पिटल में नर्स की मदद ले. और अगर आपको दूध ठीक है तो आप डॉ से मिले और इसका कारन जानने की कोशिश करे.