समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: आज मेरा बेटा सुबह से सो रहा है..जबकि रोज वो सुभह थोड़ा बहोत जगता था खेलता था ....आज उसके सोने से use कोई प्रॉब्लम है या नहीं
उत्तर: आप बच्ची को एक बार प्रॉपर करें कि कहीं उसे बुखार तो नहीं है उसने प्रॉपर ली पोटी किया था या नहीं या उसमें पी की थी कि नहीं की थी यह सब आप देखें और उसके बाद यदि बच्चा नॉर्मल है और सो रहा है तो कोई प्रॉब्लम नहीं है कि फिलहाल अभी मौसम ठंडा हो गया है औरबच्चे इस समय ज्यादा स्लिपी हो जाते हैं क्योंकि मौसम बहुत ही ठंडा सा और अच्छा होता है हमें भी इस समय ज्यादा नींद आती है और यदि आपका बच्चा सो भी रहा है तो कोई प्रॉब्लम नहीं है।
सवाल: Me 6mahine pregnant hu aur in dino meri naak se khoon nikal raha hai aur khoon kadak hokar naak se nikal raha hai aisa kyo ho raha hai please madad kijiye meri mujhe bahot dar lag raha hai????
उत्तर: अभी ठण्ड के मौसम में शर्दी की वजह से नाक में म्यूकस जम जाता है और वो निकलने के समय उसके साथ खून आता है. तो इसमें कोई चिंता ना करे. नाक में ज्यादा ठंडा पवन ना लगे उसका ध्यान रखे.
सवाल: mera beta 3 mahine ka hai uske aankh r naak se pani gir raha hai main kya karu plz reply
उत्तर: डिअर आपका बेबी अभी बहुत छोटा है इसलिए उसे प्लीज पानी ता सर्दी से दूर रखिये आप भी ठंडी चीज़ो का सेवन मत कीजिये डिअर बलगम की निकलने क लिए कुछ उपाय आप तरय क्र सकती है
शिशु की नाक में दिन में कई बार नेसल ड्राप डालने से उसे बंद नाक की समस्या से आराम मिलता है। इसका इस्तेमाल आप तब तक करें जब तक की शिशु की बंद नाक की समस्या पूरी तरह से समाप्त न हो जाये।
आओ बच्चे की अजवाइन की पोटली बनाकर सिकाई कीजिये ,सती कपड़े में अजवाइन को ग्राम करके बाँध ले और बच्चे की सिलाई कीजिये
आप बेबी को एक चुटकी केसर को गुन्गुने पानी में दलके उसे बेबी के छाती और पीठ व् सर गले में लगाए
अआप बेबी को एक चम्मच दूध में एक चुटकी हल्दी डेल फिर ठंडा होने पर बच्चे को पिलाये
आप अपने बच्चे को डालडा घी लिखे अच्छे से सिकाई कीजिये ९र बच्चे को उदा डिजिये,
डिअर आप बेबी को गरम पानी का भाप देने का एक बहुत ही आसान तरीका है की बाथरूम में गरम पानी का टैप खोल दीजिये, कुछ देर में जब स्नानघर भाप से भर जाये तो अपने बेबी को गोदी में लेके 15 मिनट बाथरूम के गुजारें। इतना समय काफी हो
कुछ दिनों के लिए जब तक की आप के बेबी की सर्दी खांसी और बंद नाक की समस्या पूरी तरह ठीक न हो जाये, बेबी के कमरे की खड़कियोँ और दरवाजों को बंद रखें।
ये उपाय केने के बाद बेबी को आराम आ जाना चाहिए धन्यबाद
अगर बेबी को आराम न आये तो आप तुरंत डॉक्टर को दिखाए