समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरा पीरियड 2जून को आया है तो मेरा ोबुलेशन डे कब से स्टार्ट होगा?
उत्तर: हेलो डियर आपका ओवुलेशन टाइम पीरियड साइकिल के अनुसार होता है यानी यदि आपकी पीरियड साइकिल 28 दिनों की होगी तो उसके हिसाब से आपका ओव्यूलेशन का वक्त 14 दिनों बाद होगा यदि आपका पीरियड साइकिल 30 या 32 दिनों का होगा तो उसके हिसाब से आपका ओवुलेशन टाइम 20 दिनों बाद होगा यदि आपका साइकिल 28 दिनों का है तो आपको ओव्यूलेशन 16 तारीख से होगा और यदि आपका पीरियड साइकिल 30 या 32 दिनों का है तो उसके हिसाब से आपका ओवुलेशन का वक्त 22 जून के बाद होगा अपना ख्याल रखना
सवाल: meri last date 29oct tha meri डिलेवरी kab tk hogi
उत्तर: हेलो डिअर, प्रेग्नेंसीय लगभग 9 महीने 7 दिन तक की होती हैं जो कि कुल जोड़कर 40 वीक की पूरी मानी जाती है आपकी मासिक की लास्ट डेट अगर 29 october है तो आप उसमे 9 महीने और 7 दिन जोड़ दे इसके हिसाब से आपकी डेलीवरी डेट 6 july के आस पास होनी चाहिए या तो इसके पहले या फिर इसके बाद में आपकी डिलीवरी हो सकती हैं आपको अपना अच्छे से ख्याल रखना चाहिए और अच्छे से deit लेते रहना चाहिए ।
सवाल: Mri डेट 29oct थी नेक्स्ट डेट कब होगी
उत्तर: हेलो डियर यह किसी किसी को करेक्ट डेट में होता है और किसी किसी को थोड़ा दिन आगे या पीछे होता है अगर दो-चार दिन आगे या पीछे होता है तो इसे नॉर्मल माना जाता है l आपको अपनी प्रियड के बारे में पता होगा कि आपको कैसे आता है