सवाल:Mera beta 1 month 27 days ka hai use bhot khasi hui hai me kya kru
उत्तर: हेलो डियर बच्चा भी 1 महीने का है इसलिए हम खांसी के लिए कोई भी घरेलू उपाय नहीं कर सकते . हम उसे अभी कुछ भी ऊपर से ऐसा नहीं खिला सकते इसलिए आप ध्यान रखें कि आप मुझे समय समय से पहले तो फ़ीट करती रहे और दूसरा सरसों तेल में थोड़ा सा कच्चा लहसुन कुचल कर डाले और वह तेल बच्चे के सीने में और पीठ में लगा दे और थोड़ा सा सर से ऊपर तालू में लगा दे इससे उसके थोड़ी गर्माहट मिलेगी और खांसी में आराम मिलेगा सीने में अजवाइन की सिकाई भी कर सकते हैं बच्चे के आंख ध्यान रखें कि बहुत ज्यादा ठंडक में ना रहे उसे ठंडक से बचाएं घरेलू उपाय आप एक से 2 दिन करके देखें और अगर खांसी में राहत नहीं मिल रही है तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं और सलाह करें
सवाल:मेरा Beta खाना नहीं khata है सिर्फ मिल्क पीटा है
उत्तर: आपका बेटा यह दिखाना नहीं खाना चाहता है तो आपको उसे खेलते वक्त खाना खिलाना चाहिए खेलते वक्त एक एक निवाला आप अभी भी को खिला सकती है बेबी को उसके टेस्ट के अनुसार पदार्थ बना कर खिलाना चाहिए ताकि वह अच्छे से खाना खा ले
सवाल:मेरा बेबी वन मंथ का है उसको बोतल से मिल्क हैबिट कैसे डाले
उत्तर: 6 महीने तक अपना ही मिल्क पिलायी पर बाद m बच्चे बड़ा तंग करते h इस लिए ही रोज़ थोड़ा -2 मिल्क बोतल m दाल kr हर रोज़ पिलायी आदत पढ़ जाएगी मेरा बेटा b एक मंथ का होने वाला h m b ऐसे ही करती hun