समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरा बेटा 1 साल 10 महीने का हो गया पर वो अभी बैठ नहीं सकता ह उसके लिए क्या करूँ
उत्तर: हेलो डिअर, सभी बेबी एक जैसे नही होते है कुछ बेबी जल्दी बैठना सिख जाते है तो कुछ बेबी को बैठने में समय लग जाता है आप बिलकुल परेशान न हो ज्यादातर बेबी 5 या 6 महीने में बैठना शुरू कर देते है आपका बेबी अगर नही बैठता है तो आप अपने बेबी को अपने गोद मे लेकर बैठाए आपका बेबी आपके सहारे बैठना शुरू कर देना चाहिये ऐसे में आपके बेबी को एक सहारा मिल जायेगा आप अपने बेबी के आस पास और पीठ के पीछे तकिया रख दे और कुछ देर अपने बेबी को तकिया के सहारे बैठाए आप यही प्रक्रिया रोज और दिन भर 2 से 3 बार कुछ देर के लिए करे ऐसा करते रहने से आपका बेबी धीरे धीरे ल शुरू कर देगा , अपने बेबी की अधिक से अधिक मॉलिश करे इस से आपके बेबी की मास पेशियां मजबूत हो जाएगी ।
सवाल: मेरा बच्चा 2 साल 10 मंथ का ह उसमें गुस्सा बहुत ह और जिस बात पर ज़िद्द करता ह उस पर ज़िद्द करता रहता ह और बहुत रोता ह और kहata भी km h
उत्तर: हेलो डियर यदि आपका बेबी बहुत ज्यादा गुस्सा करता है तो आपको थोड़ा सख्त होना पड़ेगा क्योंकि यदि आप उसका कहना मानती रहेगी उसको हर चीज उसके कहने पर दिल आती रहेंगी तो वह ज्यादा ही गुस्सा करने लगेगा ज्यादा ही जिद करने लगेगा इसलिए आपको वक्त पर ही उसे रोकना चाहिए ताकि वह ज्यादा जिद ना करें यदि आप उसे कोई चीज देने से मना करेगी और वह रोता रहेगा तो आपको उसे थोड़ी देर रोता रहने देना चाहिए क्योंकि यदि बेबी को पता चलेगा कि मैं रोता हूं तो मां मुझे सब कुछ लाकर देती है तो बहुत ज्यादा ही रोने लगेगा इसलिए आपको वक्त रहते ही उसे अच्छा बुरा सही गलत इसके बारे में समझाते रहना चाहिए ताकि वह अच्छे से सुने और आपको बेबी को प्यार से समझाना चाहिए प्यार से समझाने पर बेबी अक्सर समझ जाते हैं और यदि आपका बेबी ज्यादा खाना नहीं खाता है तो आपको उसे खेलते वक्त खाना खिलाना चाहिए क्योंकि बेबी खेलते वक्त अच्छे से खाना खा लेते हैं अपना और बेबी का ख्याल रखना
सवाल: मेरा beta 2 साल का है पर वो खाना नहीं khata to में क्या करूँ?
उत्तर: आप खाने के टाइम से पहले बेबी के साथ थोड़ा बहुत खेलो बेबी को एन्जॉय करवाओ जब हैप्पी मूड में होगी तोह सब मानेगी आपकी बातें।बाबी को ज़बर्दस्ती कुछ मत खिलायें जब भी खिलने बैठे उस टाइम बस बेबी और आप होने चाहिए लिखे आपके माइंड में बाकी के घर के काम नहीं आने चाहिए उस टाइम अपना पूरा टाइम आप बेबी को डॉ।
बाबी को जब भी खाना खिलाओrhymes लगा दो साथ में खुद भी सिंग करो बेबी को खाना खिलते टाइम एनवायरनमेंट बहुत ही एन्जॉयबले होना चाहिए इससे बेबी खाना भी खाएगी और अच्छा फील भी करेगि।
साथ में थोड़ा गैप दे जिससे बेबी को भूख लगेगी और बेबी खाना खाएगी।
एक साथ खाना देने की बजाये बेबी को थोड़ा थोड़ा करके ऑफर करे।जितना भी बेबी खा ले बेबी को प्राइसे करे।
बेबी एक्टिव है तोह सब सही है वेट धीरे धीरे बढ़ने लगेग।