समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरा बेबी मेरा मिल्क नहीं pi रहा है हाथ की ऊगली kha रहे
उत्तर: हेलो डियर आपने कहा कि आपका बच्चा आपका दूध नहीं पी रहा है और अपने हाथ की उंगली चूस रहा है तो ऐसा लगभग सभी छोटे बच्चे करते हैं इसके लिए आपको ध्यान देना है कि बच्चा अपनी उंगली मुंह में ना डालें क्योंकि बच्चे की उंगली में गंदगी हो सकती है जिससे बच्चे को इंफेक्शन हो सकता है इसके अलावा आपको अपना दूध पिलाने की कोशिश करते रहना चाहिए जिससे कि बच्चा आपका दूध पीना ना छोड़े क्योंकि छोटे बच्चों के लिए मां का दूध अमृत के समान होता है मां के दूध में एंटीबॉडीज होती है जो बच्चे के शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती हैं और इन्फेक्शन को कम करने में सहायक होती हैं
सवाल: मेरा बेबी मिल्क नहीं pi रहा he
उत्तर: अगर बच्चा पहले नॉर्मल दूध पीता था और अभी दूध नहीं पी रहा है तो आप को चेक करना चाहिए बच्चे का पेट कड़ा तो नहीं है कई बार बच्चों के पेट में गैस बन जाती है आप बच्चे के पेट में हींग वाला पानी लगा सकती है जिससे अगर गैस बनी होगी तो ठीक हो जाएगी और बच्चा दूध पीना शुरु कर देगा