समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरी बेबी गर्ल की सुसु वाली ज्गेह पर वाइट कलर का कुछ जमाव h मैं ose डेली क्लीन करती हूँ पर वो अभी भी साफ़ नहीं हो रहा h प्लीज मुझे btaye की मैं क्या करूँ
उत्तर: आप एक कॉटन के कपड़े में नारियल का tel लगाईये और uske वजाइना को क्लीन करिये , इससे uske वाइट mail छूट जाएगा
सवाल: मेरा बेबी 7 मंथ 8 डे का है. वो अभी तक बैठ नहीं पता कोई प्रॉब्लम तो एंड है?
उत्तर: हेलो डियर"""आपका बेबी 7तो ,मंथ का है.. आप बिल्कुल भी परेशान ना हो सभी बच्चों की ग्रोथ एक समान नहीं होती है कुछ बच्चे कुछ शारीरिक गतिविधियां देरी से भी करते हैं बैठने के लिए या फिर शारिरीक गतिविधि के लिए बेबी की मांसपेशियां मजबूत होना बहुत जरूरी हैआप बेबी की मांसपेशियों को मजबूत बनाने के लिए बेबी को दो से तीन बार अच्छी तरह से मालिश करें |
10 से 15 मिनट तक बेबी को धूप में रखें जिससे की बेबी के शरीर में विटामिन डी की मात्रा बढ़ेगी जिससे बेबी की मांसपेशियां मजबूत होने में हेल्प मिलेगा और बेबी की सारी गतिविधियां बढ़ने लगेगी|
बेबी बेबी के भोजन में हरी पत्तेदार सब्जियां ,दूध, पनीर ,छाछ सोयाबीन प्रोडक्ट ,ड्राई फ्रूट्स, सभी प्रकार के फल शामिल करें जिससे की बेबी की शरीर में कैल्शियम की पूर्ति हो सके और हड्डियों में मजबूती आ सके|
सवाल: मेरे बेबी की गर्दन में अभी तक जोर नहीं आया है और वो खड़ी भी नहीं हो पाती है ज्यादा देर प्लीज कोई सुझाव बताएं
उत्तर: हेल्लो डीयर
आपका बेबी अपनी गर्दन को 5 से 6 महीने में संभालना शुरू कर देता है । अगर आपका बेबी ऐसा नहीं करता है तो आप अपने बेबी के गर्दन की मालिश करें हल्के हाथों से। और जब भी बेबी को ले तो उसके सपोर्ट के लिए अपने हाथ को उसकी गर्दंन पर जरूर लगाएं जिससे बेबी को कोई प्रॉब्लम ना हो ।