समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: mera beta 2 month 10 days ka h wo potty 2-3 din m ek bar krta h kya karu ..
उत्तर: हेलो डियर अगर बेबी को अपना दूध पिला रही है तो ये परेशान होने वाली बात नही है माँ का दूध पीने वाले बेबी 1 वीक मे 1 ही बार potty करते है | तब आप बेबी के पेट पर हींग का पेस्ट लगा सकती है नाभि के पास क्लॉक वऐज बेबी के पैरों ko साइकिल की तरह चलाये आराम मिलेगा |
सवाल: मेरा बेबी 2 मंथ 7 डेज का ह..उसे 8-9 दिन से गहरी हरी पॉटी हो रही है..वो दिन में 1 बार ही पॉटी करता है..क्या ये नॉर्मल है..वो फार्मूला मिल्क पीता है..
उत्तर: हेलो डियर, ग्रीन पूप के लिये टेंशन लेने की कोई जरुरत नही है। ये नॉर्मल ही होती है और कुछ कारण हो सकते हैं
यदि आप बेबी को फॉर्मूला देते हैं, तो फॉर्मूला में आयरन बहुत ज्यादा होता है जो हरे रन्ग के मल का कारण बनता है।
आपके बेबी को ठंडा या खांसी है तब
भी हरे रंग का मल नॉर्मल है। ...
आप पालक या धनिया खाते हैं या इस तरह के खाने से आपके बेबी का मल हरे रंग का हो सकता है । आप ब्रेस्टफ़ीद कराते है बेबी को तो आप जो खाते है बेबी को वही मिलता है माँ के दूध से इसलिए आप परेशान ना हो ये नॉर्मल है
सवाल: mera baby 2month ka he or din me 8--10 bar potty krta he kya ye normal he ??
उत्तर: थ्री मंथ्स तक यदि बाच्चा एक दिन में सात बार या सात दिन में एक बार पॉटी करे तो ये बिल्कुल नॉर्मल है ।
यदि आप स्तनपान करा रही है तो अपनी डाइट पर ध्यान दें क्योंकि आप तेज मसले दार भोजन लेंगी तो इसका असर बच्चे पर पड़ेगा।
Yellow badbudar potty krta he her 1 ghante me