सवाल:मेरा 4मंथ कम्पलीट होने वाला ह बट मेरा वेट नहीं बढ़ रहा है प्लीज आंसर में
उत्तर: हेलो
आप प्रेगनेंसी में वजन बढ़ाने के लिए हेल्दी डाइट लें
दूध और दूध के सारे प्रोडक्ट इसमें प्रोटीन कैल्शियम विटामिन भी12 होता है
दाल चावल रोटी खाने से शरीर को कार्बोहाइड्रेट और प्रोटीन मिलता है।
फल सलाद और सब्जियां खाएं
इससे शरीर में फाइबर और विटामिन की कमी पूरी होती है केला और अनार खाने से शरीर में हीमोग्लोबिन और ब्लड बढ़ता है।
प्रेगनेंसी के दौरान 1 दिन में कम से कम 5 प्रकार के मौसमी फल खाने चाहिए।
ध्यान रखें पपीता और करेला बिल्कुल ना खाएं
प्रेगनेंसी में मछली खाना बहुत फायदेमंद होता है इससे शरीर को ओमेगा-3 प्रोटीन और फैट मिलता है जो बच्चे के विकास के लिए जरूरी होता है।
रोज एक अंडा जरूर खाएं यह बच्चे के मानसिक औऱ शारीरिक विकास में मदद करता है
नारियल पानी पिए यह एसिडिटी को कंट्रोल करके शरीर में पानी और मिनरल्स की कमी को पूरी करता है प्रेगनेंसी के दौरान फैट लेना भी जरूरी होता है।
वेट के लिए आप बटर और घी खा सकती हैं घी खाने से नॉर्मल डिलीवरी के चांसेस बढ़ जाते हैं।
यह सारी चीजें खाएं आपको फायदा जरूर मिलेगा
सवाल:मेरे बेबी का वेट ज्यादा नहीं बढ़ रहा ः क्या करूँ की उसका वेट बढ़ जाए
उत्तर: हेलो डियर अगर आपके बेबी का वेट नहीं बढ़ रहा है तो बेबी का वेट बढ़ाने के लिए आप अपने बेबी को हर दो घंटे के अंतराल पर अपना दूध पिलाये ।
उसे ज्यादा रोने मत दीजीए।
बेबी की साफ़ सफाई का पूरा ध्यान रखिये
बेबी को हमेशा साफ़ सुथरे बिस्तर पर ही सुलाए और ध्यान रखे की बेबी के कमरे में रौशनी और हवा दोनों ही आए।
बेबी की मालिश नारियल या सरसो के तेल से कीजिये।अगर आप इन उपयो पर ध्यान देगी तो देखेंगी की आपके बेबी का वजन कुछ दिनों में ही बढने लगेगा।