समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: Mera baby 25 days ka h mujhe brest milk kam aata h baby ko formula milk bhi deti hu but kal से baby formula milk nahi pi rha h .brest milk se pet nahi bhar rha h kya karu
उत्तर: हेलो डियर छोटे बेबी के लिए 6 महीने तो केवल मां का दूध भी जरूरी होता है इसलिए आप अभी बेबी को केवल अपना दूध ही पीना है यदि आपको दूर काम आ रहा है तो मैं आपको दूध बढ़ाने के कुछ घरेलू उपाय बताती हूं चावल ऑर थोड़ा शा सफ़ेद ज़ीरा दूध में डालकर खीर बनाए ऑर इसे रोज खाए ऐसा करने से दूध बढ़ेगा
एक ग्लास दूध में सतवर का एक चमच चुरन मिला कर पीएं
शाम के टाइम पेट भर दूध ऑर डलिया खाए इस्से दूध में कमी नही होती
पपीता रोज खाए इसको रेग्युलर खाने से दूध अच्छा आता है
सवाल: मैम मुझे राइट साइड k ब्रेस्ट में बहुत पेन हो रहा h..क्यों और क्या करूं
उत्तर: हेलो डियर ,,,,आप बिल्कुल भी परेशान ना हो प्रेगनेंसी के दौरान ब्रेस्ट में धीरे धीरे बदलाव होने लगता है और ब्रेस्ट का आकार बढ़ने लगता है जिसके कारण कभी-कभी दर्द की स्थिति भी निर्मित होने लगती है इसके लिए आप गुनगुने तेल से ब्रेस्ट की हल्की मालिश कर सकते हैं |
ब्रा या ब्लाउज पहनते समय इस बात का ध्यान रहे कि यह अत्यधिक बेस्ट को कसा ना हो..
ढीले ढाले कपड़े पहने इसे ब्रेस्ट पर कम तनाव पड़ेगा व दर्द में कमी आएगी|
यह नेशनल प्रोसीजर है इसमें किसी भी प्रकार की दवाइयों का प्रयोग या विशेष देखरेख की आवश्यकता नहीं है |
सवाल: मेरा बच्चा बार बार रो रहा h बहुत ज्यादा रोता h उसके गैस बन रही h. ग्रपेवटर b दे रही हूँ हींग b लगाई h प्लीज मेरी हेल्प करो की में क्या करो ये क्यों हो रहा h
उत्तर: आप बच्चे k पेट पे हींग लगाईए आते की लोई में अजवाइयाँ डाल k देसी घी डाल कर पेट पे गोल गोल गुमाईए बच्चे को उल्टा लिटा कर उसकी पीठ पर हल्के हतो से दबा दीजिए अपनी टमी पर उल्टा लीतेईए फिर भी नहीं आराम ata तोह फिर उसको डॉक्टर को दिखा k गैस k द्रोप्द दे दीजिए एक बार बच्चे की नज़र भी उतर दीजिए
Thanks for ur tips Me jarur follow karungi