सवाल:मेरा बेटा 15 दिन का ः और वो करवट लेकर सोता ः और रात में लेट लेते दूध पीता ः और करवट लेकर सोता ः इससे कोई प्रॉब्लम तो नहीं होती ः करवट लेकर सोने में क्या लेट कर में उसे दूध पीला सकती हूँ
उत्तर: हेलो डियर आपका बेबी सिर्फ 15 दिनों का है यदि वह करवट लेकर सोता है तो आपको उसे सोने के बाद सीधा कर देना चाहिए क्योंकि ज्यादा वक्त तक करवट लेकर सोने से बेबी का सर एक जगह से चपटा हो जाएगा इसलिए आपको उसे लेट कर दूध भी नहीं पिलाना चाहिए बेबी जैसे जैसे बड़ा होता जाएगा वैसे वैसे आप उसे करवट लेकर सुला सकती है या लेट कर पिला सकती है लेकिन आपका बेबी अभी बहुत छोटा है इसलिए आपको उसे गोद में लेकर ही दूध पिलाना चाहिए और अच्छे से सीधे ही सुलाना चाहिए अपना और बेबी का ख्याल रखना