समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: Mera 3 month start ho gaya hai... Muje pet dard bhi nahi ho raha aur pet bhari bhi nahi lag raha....?? Koe problem to nahi hogi Na
उत्तर: जरूरी नहीं कि गर्भावस्था के लक्षण और गर्भवती स्त्रियों में हो जैसे सभी गर्भवती यों की शारीरिक संरचना अलग होती है वैसे ही सबको प्रेगनेंसी के लक्षण भी अलग-अलग होते हैं इसमें परेशान होने वाली बात नहीं की आप को गर्भावस्था के लक्षण नहीं दिख रहे हैं ।गर्भावस्था की कई लक्षण है जिससे गर्भवती हैं परेशान रहती हैं आप बहुत भाग्यशाली हैं जिन्हें इन सब लक्षणों से नहीं गुजरना पड़ रहा है।पहली गर्भावस्था मेंबच्चे की हलचल 5 से 6 महीने के बीच महसुस होता है।यह अनुभव बिल्कुल नया होगा ।
जो महिलाएं पहली बार गर्भ धारण करती हैं उन्हें शांत बैठने और लेटने पर बच्चे की हलचल फिल होती हैं।बच्चे की पहली हलचल पॉपकॉर्न के फूटने मछली के तैरने और तितली फड़फड़ाने जैसे महसुस होता है।
सवाल: मेरे पेट में लेफ्ट साइड सुबह से दर्द हो रहा है क्या करूं
उत्तर: हेलो डियर "प्रेगनेंसी में पैर पैर के एक साइड पैरों में खिंचाव पैरों के ऊपरी साइड में दर्द होना इत्यादि समस्या बनी रहती है जो कि बहुत ही सामान्य प्रॉब्लम है अभी कोई भी परेशान ना हो |हार्मोन में बदलाव या शारीरिक परिवर्तन होने के कारण पैर में दर्द की स्थिति उत्पन्न हो जाती है आप कुछ घरेलू उपाय से पैर दर्द को दूर कर सकती हैं |
एक ही पोजीशन में लंबे समय तक खड़े या बैठे ना रहे पोजीशन चेंज करते रहे |सरसों तेल में लहसुन को डालकर गर्म करें और इसी गर्म तेल से पैरों की हल्की हल्की मसाज करे..पैर को लटका कर ना बैठ |पौष्टिक व संतुलित आहार लें |हल्की धूप, मैं बैठे ,धूप से seविटामिन डी मिलता है जो की मांसपेशियों को मजबूत बनाता है |दूध ,पनीर, दही, सोयाबीन, हरी पत्तेदार सब्जियां आदि का प्रयोग भोजन में करें कैल्शियम में वृद्धि होगी ,जिससे आपके हड्डियों में मजबूती आएगी वशारीरिक दर्द में कमी होगी|रात को सोते समय पैर को खुली हवा में ना रखें |गर्म पानी में नमक डालकर कुछ समय तक पैरों को डूबा कर रखें इससे भी पैर दर्द में कमी आ सकती है|
सवाल: hii mem mera pregnency 2nd month chal raha he aur mere pet left side nichle hisse me dard ho raha he koi problem to nahi hogi
उत्तर: हेलो डियर , अगर आपके पेट के निचले हिस्से में दर्द हो रहा है और दर्द हल्का हल्का है तो ऐसा होना नॉर्मल है
लेकिन आपको कभी ऐसा लगे कि आपका पेट दर्द बढ़ रहा है तो आप देर ना करें और डॉक्टर से मिले
प्रेगनेंसी में ज्यादा वजन उठाने वाला काम या कोई ऐसा काम जिसमें आपको थकावट ज्यादा लग गई तब पेट में दर्द बढ़ सकता है
इसलिए आप ज्यादा भारी काम या ज्यादा झुकने वाले काम ना करें
सोने की पोजिशन भी ऐसे रखें जिससे आपको पीठ और पेट में दर्द कम हो जैसे कि आप left सोए ,पीठ के बल सोने से आपकी यह तकलीफ बढ़ सकती है
कोशिश करें कि ज्यादा देर खड़ी भी ना रहे एक ही पोजीशन में ना बैठे , अपनी पोजीशन बदलते रहे साथ ही अगर आप हील वाली चप्पल या सैंडल पहनती हैं तो अवॉयड करें
जब भी आप सो कर उठे तो एकदम से ना उठे हैं पहले करवट ले फिर उठे हैं.
अपना ध्यान रखें अपने खाने-पीने का ध्यान रखें.
Dr se to mil liye