Question: मेरा 4thmonth चालू हो Gaya है par मेरा वेट ni badha है ज्यादा n to पेट दिख रहा है सोनोग्राफी रिपोर्ट्स नॉर्मल है बेबी ache से डेवलप है par मेरा वेट 37kg बस है क्या करूं
सवाल:मेरा 6 मंथ chal रहा है,पर पेट नहीं दिख रहा अभी ,पेट किस मंथ में निकालना शुरू होता है?
उत्तर: हेलो डियर परेशान ना होइये क्युकी सभी की प्रेग्नेन्सी एक जैसी नही होती है कुछ प्रेग्नेन्सी में बहुत अदिक पेट निकलता है तो कुछ में कम निकलता है जैसे जैसे बेबी का आकार बड़ा होता जेएगा वैसे वैसे गर्भाशय फैलता भी जाता है प्रेग्नेंसीय में ज्यादातर पेट 16 से 22 सप्ताह में अदिक पेट निकलता है क्युकी ऐसे में बेबी के सारे पार्ट बन चूकें होते है और बेबी के बढ़ने का प्रोसेस भी जल्दी हो जाता है इसलिए ऐसे में पेट निकलने लगता है , और कुछ तो आपकी पर्सनालिटी पर भी निर्भर करती है जिससे वजह से किसी किसी का पेट अदिक पत्ता चलता है और किसी किसी का km पता चलता है।
सवाल:मेरा 6 मंथ चालू है. लेकिन मेरा वेट आफ्टर प्रेग्नेंसी सिर्फ 3 किलोग्राम बढ़ा है. और ज्यादा पेट भी नहीं दिख रहा.
उत्तर: आप का वेट कितना बड़ा है कितना नहीं बढ़ा है यह कोई मायने नहीं रखता है इस चीज पर ध्यान दें कि आपके बच्चे का वेट प्रॉपर है आपकी प्रेगनेंसी में आपको कोई परेशानी नहीं है आपकी सारी रिपोर्ट नार्मल है तो आपका वेट ज्यादा ना पड़े तो भी कोई परेशानी नहीं है
सवाल:Mera 6 month chal raha hai. Par pet jyada nahi dikh raha hai. kab badhega.
उत्तर: नॉर्मली छे या सात महीने के बाद ही पेट ज्यादा दिखना चालू होता है. जैसे जैसे बच्चा पेट में बड़ा होगा आपका पेट थोड़ा थोड़ा दिखेगा. आप टेंशन न ले और पौष्टिक खाना कहते रहे. पानी ज्यादा पिए. वाकिंग करे.