समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: Mera baby 11month ka hai uska wait 7.8hai baby 9month me chalane lga hai sab khata hai lekin chanchl jyada hai nere baby ka wait badh nhi raha to mai kya kru baby wait badhaneke lia
उत्तर: हेलो डियर यदि आपका बच्चा एक्टिव है तो चिंता न करें आप अपने बच्चे का बहुत ही आसानी से वजन बढ़ा सकते हैंआप अपने बेबी को घर का बना पौष्टिक आहार दें जैसे कि सूजी का दूध रागी का हलवा सभी तरह की दालें चावल उबला आलू पनीर पोहा अंडा सूप चाहें तो वेजिटेबल या अगर आप चिकन खाते हैं तो चिकन का सूप दाल के साथ रोटी हरी सब्जियों के साथ रोटी सॉफ्ट परांठा जो कि आप बहुत ही आसानी से बना सकते हैं इसके लिए आप आटे में दूध मिलाकर गुनकर बनाएं इससे बहुत रोटी सॉफ्ट बनती है बच्चा आसानी से खा लेता है बच्चे को अलग अलग वैरायटी ऑफर करें खाने में और बच्चे की डाइट में घी और बटर भी शामिल करें इससे भी बच्चे का वेट बढ़ता है टाइम से पानी भी देते रहे पानी पीने से भी बच्चे को खुलकर भूख लगती हैं बाकी आप अपने बच्चे को अपने दूध के साथ साथ ऊपर का दूध भी दे चिंता नहीं करें डियर बच्चे का ऐक्टिव होना बहुत जरूरी है यदि आपका बच्चा एक्टिव हैं तो आप ज्यादा चिंता नहीं करें बैठ बढ़ जाएगा:)
सवाल: मुझे 39 वीक chal रहा ही. फिर भी मेरा सर्विक्स अब तक ओपन नहीं हुआ . डॉक्टर ने ड्यू डेट to वेट करने बोला ही. अगर सर्विक्स ओपन हुआ to ठीक ही वरना cs के चांसेस बोले ही. में ऐसा क्या करूँ की मेरा सर्विक्स ओपन हो जाए
उत्तर: हेलो डियर आप का 40 वां हफ्ता चल रहा है और अभी तक आपको बच्चेदानी का मुंह नहीं खुला है और डॉक्टर ने कहा है कि आपके नॉर्मल डिलीवरी के चांसेस कम है क्योंकि अगर बच्चेदानी का मुंह ही नहीं खुलेगा तो नॉर्मल डिलीवरी कैसे होगी तो इसके लिए आप हल्की-फुल्की एक्सरसाइज करिए अपने खाने में ज्यादा से ज्यादा लिक्विड का प्रयोग करिए और सुबह शाम थोड़ा वॉकिंग कीजिए आरिफ के साथ आप गर्म दूध में दो चम्मच देसी घी डालकर भी रोज दिन में एक से दो बार पीजिए हो सकता है कि इससे आपके बच्चेदानी का मुंह खुल जाए और आपके नॉर्मल डिलीवरी के चांसेस हो
सवाल: हेलो मैम, मेरा 8th मंथ chal रहा h और मेरे पेट m कल से पूरे पेट m गैस का दर्द हो रहा h m क्या करूँ प्लीज बताएं और ak बात मेरा बेबी वीक h और मेरा वेट भी नहीं बढ़ रहा h शुरू से ही जबकि m सब कुछ खाती हूँ pta नहीं ऐसा ku हो रहा h प्लीज मैम बताएं मुझे m क्या करूँ बहुत परेशान हूँ जल्दी बताएं
उत्तर: आप गरम पानी मे नीबू डाल के पीओ आप को गैस मे आराम मिलेगा और अजवाइन काला नमक खालो आपका गैस निकल जाएगा आपका और आपके बेबी का अगर वेट नही बढ रहा है तो आप रोज रात में केला खाओ और मिल्क पीओ सुबह मे आप चन्ना और गुड खाओ उससे वेट बढेगा
Vo.kiya hota he ji....?