उत्तर: सफ़ेद पानी अगर थोड़ी थोड़ी मात्रा में आए तो
ये नार्मल है आप चिंता न करे लेकिन ज्यादा होने पर जरूर डॉक्टर की सलाह जरूर लीजिए।
किसी किसी को ये प्रॉब्लम होता है जरुरी नहीं कि सब के साथ हो.
अगर ये पानी गाढ़ा सफेद और गंधहीन हो तो कोई दिक्कत नहीं लेकिन अगर यह ब्राउन हो पिंक हो या इसमें ब्लड आये तो अपने डॉक्टर्स को बताए अगर इसमे बदबू आए तो भी डॉ को जरूर बताए..
उत्तर: आपको वाइट डिस्चार्ज होता है तो यह प्रेगनेंसी के दौरान नार्मल होता है मुझे भी होता था तो मेरे सिस्टर ने बताया कि यह पूरी तरह से नार्मल होता है इसमें बेबी को कोई प्रॉब्लम नहीं होती बल्कि यह बेबी को बाहरी बीमारियों से बचाता है लेकिन अगर कभी आपको लगे कि इसमें स्मेल आ रही है या आपके वाइट डिस्चार्ज का कलर थोड़ा भी चेंज हो रहा है तो आप डॉक्टर को दिखा सकती हैं
सवाल:mem hume jb se 8 month start hua h tb se hume mumment kam hoti h
उत्तर: hello dear
प्रेगनेन्सी में बेबी मुवमेंट कम ज़्यादा हो सकते है। परेशान ना हो। जैसे जैसे बेबी की ग्रोव्थ बढ़ती जाती है बेबी को मोवेमेंट करने के लिए प्रॉपर स्पेस नही मिल पाता है।और उसकी मोवेमेंट कम हो जाती है।हाँ अगर दिन मे 10बार से कम बेबी मोवेमेंट करे तो डॉक्टर से तुरंत सलाह लीजिए।