समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरी बेटी 3 मंथ की ः वो कुछ दिनों से पूरी पूरी रात रोटी ः बिल्कुल नहीं सोती क्या करूँ
उत्तर: डीयर बच्चे के रोने के पीछे कई कारण हो सकते हैं .... सबसे पहले आप 1. उसका पेट चेक करें अगर वह हार्ड है तो इसका मतलब उसके पेट में दर्द है ... उसको गैस बनी हो सकती है ... एक चम्मच पानी में एक चुटकी हींग मिलाकर बच्चे की नाभि के आसपास लगाएं ... ऐसा आप तब तक करें जब तक कि बच्चे का पेट ठीक नहीं हो जाता ..
आप कोशिश किया करें कि बच्चे को रोजाना मालिश करें. इसके साथ ही उनकी पेट पर क्लॉक वाइज दिशा में मसाज करें .पैरों की एक्सरसाइज कराएं .बच्चे को पेट के बल लेट आए. उन्हें वैसे ही खेलने दिया करें . उसको गैस का प्रॉब्लम नहीं होगा .
2. हो सकता है बच्चे को भूख लगी हो उसका पेट ठीक से ना भरा हो ... बच्चे को दूध पिलाने की कोशिश करें बाद में डकार जरूर दिलाया करें ..
3. कई बारी बच्चा ध्यान चाहता है ... वह आपका अटेंशन पाने की कोशिश कर रहा होता है इसलिए भी वो रो सकता है ..
4. कई बारी बचत थकान की वजह से भी रोते हैं आप रात को बच्चे के पांव दबा दिया करें उसके पैरों की मालिश किया करें जिससे वह रिलैक्स होकर सो जाएगा ...
सवाल: मेरी बेबी 1 मंथ की है वो पूरी रात jagti है और पूरा दिन सोती रहती है क्या करूँ मेरी नीड भी पुरु न्हेय होती है
उत्तर: छोटे बच्चे का स्लीपिंग पैटर्न डिवेलप होने में टाइम लगता है ज्यादातर बच्चे ऐसा ही करते हैं रात में ज्यादा जगते हैं इसीलिए अगर आपका कोई जैसे की आपकी मम्मी हो या आपकी कोई सास हो तो उनको बुला सकती हैं ताकि वह बच्चे को दिन में देख ले और आप थोड़ी देर के लिए सो सके क्योंकि सिंगल हैंडल करने में बच्चे को ज्यादा प्रॉब्लम आती है बच्चे का स्लीपिंग पैटर्न अपने आप 4 महीने से लेकर 6 महीने में धीरे-धीरे डिवेलप हो जाएगा
सवाल: मेरी बेटी दिन मैं और रातभर भी सोती है तो मैं क्या करूँ
उत्तर: हेलो डियर आप बिल्कुल भी टेंशन मत लीजिए दो-तीन महीने तक बेबी अच्छे से नींद लेते हैं इसलिए बेबी जितना ज्यादा सोएगा उतनी अच्छी उसकी ग्रोथ होगी जैसे-जैसे बेबी बड़ा होता जाएगा वैसे उसकी नींद कम हो जाएगी इसलिए आप बिल्कुल भी टेंशन मत लीजिए अपना और बेबी का ख्याल रखें