Answer: प्लेसता का नीचे होना कॉमन होता है ये दूसरी तिमाही के लास्ट या तीसरी तिमाही तक प्लेसता ऊपर आ जाता है , ऐसे में टेशन न ले, ऐसी कंडीशन में नॉमल डिलीवरी हो सकती है, लेकिन प्लेसता अगर ऊपर नही आता है और ब्लीडिंग भी हो जाए तो ऐसी कंडीशन में डॉक्टर कंप्लीटली बेड रेस्ट करने को सलाह देते हैं , ऐसे भारी सामान नही उठाना चाहिए , भारी काम न करे और सीढ़ियों पर न चढ़े ,और ऐसे में सेक्स वैगेरह से भी परहेज करना चाहिए , ऐसे में डिलीवरी ऑपरेशन से ही होती हैं।
Kalsi Ajay446 days ago
ओके थैंक यू
समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल:Mam mera 3 month pure hone wale hai kya main akhrot kha sakti hu
उत्तर: हैलो डियर-हां जी बिल्कुल dry fruit खा सकती हैं।
आप dry fruit प्रेगनेंसी के तीसरे महीने बाद ले सकती हैं। ड्राइ फ्रूट जैसे अखरोट , बादाम, काजू , किसमिस खजूर आदि 7, 8 कि संख्या में खा सकते हैं।ड्राई फ्रूट मां और बच्चे दोनों के लिए बहुत ही फायदेमंद है यह गर्भ में बच्चे के विकास में बहुत मददगार है।ड्राई फ्रूट गर्भ में बच्चे के मानसिक और शारीरिक विकास ने बहुत ही फायदेमंद होता है. ड्राई फ्रूट को गर्भवती स्त्री जूस या दूध के साथ ले सकती है या पचने में बहुत आसान है और यह ऊर्जा का स्त्रोत भी है।ड्राई फ्रूट शरीर में एनर्जी और खून की कमी को पूरा करता है यह प्रोटीन से भरपूर है।
सवाल:हेलो mam mera 9 month pure hone wale hai 24 april mai normal delevery chahti hu waise mujhe koi problm nhi hai btaiye mai kya kru
उत्तर: हेलो डियर , आप नॉर्मल डिलिवरी के लिए वॉक कीजिए .ज़्यादा से ज़्यादा पानी पीये .आप अपने खाने में घी डालिए .आप दीन में 2 बार वॉक कीजिए .आप अपना अहर अच्छा रखिए ख्याल रखिये
ओके थैंक यू