समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: mera konsa week chal rha h.mera 4s 8month lga h
उत्तर: आपने अपनी लास्ट पीरियड की डेट तो लिखी नहीं है बट अगर आप बोल रही हो 8 बार लगा है तो इसका मतलब आपको 32 वा week शुरू हुआ है 4 तारीख से
सवाल: मेरा c सेक्शन से बेबी हुआ h मेरा वेट बडते जा रहा h ky करूँ
उत्तर: आपके डिलीवरी सिजेरियन हुई है और आपने कहा कि आपका वजन बढ़ता जा रहा है तो ऐसे में आपको अपने खाने में ज्यादा फैट वाली चीजें शामिल नहीं करनी चाहिए ज्यादा तेल मसाला या तीखा खाना नहीं खाना चाहिए और अगर आप स्वस्थ महसूस कर रहे हैं तो थोड़ी थोड़ी देर वाकिंग करनी चाहिए और जवाब पूरी तरीके से स्वस्थ हो जाएं तो हल्की-फुल्की एक्सरसाइज भी जरूर करें इससे आपका वजन धीरे-धीरे कम हो जाएगा
सवाल: मेरा 8मंथ मंथ्स h मुझे वाइट डिस्चार्ज हो रहा h
उत्तर: प्रेगनेंसी के दौरान कभी-कभी वाइट डिस्चार्ज होना सामान्य बात होता है इसमें कोई दिक्कत वाली बात नहीं है लेकिन अगर बहुत ज्यादा मात्रा में ऐसा हो रहा है तो आप डॉक्टर को दिखाइए