समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: mai 31 week pregnent hun or mere baby ka waight 1565 gram aaya h kya ye weight sahi h
उत्तर: हैलो डियर-आपकी गर्भावस्था 31विक है तो आपके गर्भस्थ शिशु कि लंबाई 41.1cm.और वजन लगभग 1.5kg. के आस पास होना चाहीये। और फिर आपकी गर्भस्थ शिशु का वजन 1565 ग्राम है जो कि बिल्कुल ठीक है इसमें आप बिल्कुल भी परेशान ना हो
सवाल: मेरा 20 वीक का अल्ट्रासाउंड किया उसमें बेबी का साइज 24सेमी और वेट 324 है क्या ये सही है?
उत्तर: २० वीक में गर्भ में बच्चे की लम्बाई लगभग २५ सेंटीमीटर और वजन ३०० ग्राम होता है. आपके बच्चे की लम्बाई और वजन सही है.
सवाल: मैम मेरी फ्रैंड का 20 वीक्स में अल्ट्रासाउंड में बेबी का वेट 378 गरम है क्या ये सही है
उत्तर: हेलो डियर 20 वीक में बेबी का वजन करीब 300 ग्राम के आसपास हो ता है आप की फ्रेंड के बेबी का वजन काफी अच्छा है और वह काफी हेल्दी और तंदुरुस्त बेबी है आप बिलकुल भी पर ेशान ना होइए आप अपनी फ्रेंड को बताइए कि वह अपने खाने -पीने पर ध्यान दें ज्यादा से ज्यादा पौष्टिक आहार ले ताकि इसी तरह उस उनके बेबी का विकास अच्छे से हो सके ।