उत्तर: हेलो डियर पबाल झड़ने की प्रॉब्लम होना बहुत ही सामान्य बात है यदि आपके बाल बहुत ज्यादा झड़ रहे हैं तो आप अधिक से अधिक के सब्जियों और ताजे फलों का उपयोग करें नारियल के दूध से आप अपने बालों की जड़ों में अच्छे से मसाज करें इन तरीकों से बालों का झड़ना कम होगा और आप अपने बालों में जब भी तेल लगाएं तो उस तेल को थोड़ा सा गुनगुना करके लगाएं इससे आपके बालों की जड़ें मजबूत होंगे और बाल कम गिरेंगे चौड़े कंधों का उपयोग करें बालों को रोल लिया स्ट्रेट करने के लिए इलेक्ट्रिक चीजों का उपयोग ना करें
सवाल:ही मैम, मेरे बेबी के हेयर jhad रहे है, ये नॉर्मल है क्या, इसके लिए मैं क्या करूं प्लीज आप मुझे बताइए ?
उत्तर: हेलो डियर बिल्कुल भी चिंता नहीं करें छोटे बच्चों की बाल शुरू में कम ही होते हैं धीरे-धीरे बच्चों की ग्रोथ बढ़ने लगती है आप अपने बच्चे के सर पर अच्छे से मसाज करें ऑलिव ऑयल सबसे अच्छा तेल है बच्चों के बालों के लिए भी और शरीर के लिए भी और बच्चे के सर पर दो से तीन बार दिन में कंगी किया करें ब्लड का सरकुलेशन होता है जिससे कि बाल बढ़ने लगते हैं और कुछ ही दिनों में आप जब अपने बच्चे का मुंडन करवा देंगे उसके बाद बाल हैवी और अच्छे आएंगे
सवाल:प्रेगनेंसी के बाद mere हेयर बहुत ज्यादा गिर rahe है..क्या करूं...
उत्तर: डिलीवरी के बाद हेयर फॉल होना नॉर्मल है, इसलिए आप हेल्दी डाइट लीजिए और मेथी के दानो को रात में पानी में भिगो le और सुबह उसको पीस का r paste bana kar बालो में लगा le, फिर थोड़ी देर बाद बालो को धो le. एग के वाइट पार्ट में शाहद और जैनूं ka tel daal kar बालो में lagaye