सवाल:mai 8 week ki prgenet hu..kya mai bus se travel kar sakti
उत्तर: हेलों
आप 8.वीक प्रेगनेट है शुरुआत प्रेग्नेसी में केयर बहुत करनी चाहिए कोशिश करे बस से ट्रैवेल ना करे .अगर बहुत ज़रूरी है तो पहले डॉक्टर से सलाह ले ले .क्योकी वो आपकी हेल्थ कण्डिशन बेहतर जानती है अगर अगर ट्रैवल करना ज़रूरी है तो कुछ सेफ्टी रखें जैसे कपड़े और शू कम्फर्टेबल पहनें अपना खाना पानी ले कर chale और ज़्यादा देर लगातार ना बैठे बीच बीच में ऍक्टिव रहें भीड़ वाली जगह ना जायें यूरिन ना रोकें कोशिश करे कोई आपके साथ ट्रैवल करे जैसे फैमिली मेम्बर या फ्रेंड जिससे आप जरूरत पड़ने पर हेल्प ले सकती है
सवाल:क्या मैं 7 ऑवर का ट्रेवल कर सकती हूँ बाय कार.
उत्तर: हेलो डिअर , प्रेग्नेंसीय में ट्रेवेल करना न करे तो अच्छा ही है क्योंकि इससे आपके होने वाले बेबी के लिए रिस्की हो सकता है , सफर के दौरान उची नीची सड़क होने से आपको और आपके होने वाले बेबी को धक्का लग सकता है जो बड़ा ही जोखिम पूर्ण होता है , लेकिन कभी कभी ऐसे परिस्थितियां आ जाती है कि सफर मजबूरी में करना पड़ता है ऐसी परिस्थितियों में आप डॉक्टर से सलाह लेकर ट्रेवल कर सकते है आप जब भी सफर करे तो ट्रैन,या कार का सफर कर सकती है ये सफर सेफ माना गया है ।.
उत्तर: आपको प्रेगनेंसी में डॉ की सलाह लेकर ही ट्रेवल करना चाहिए. ट्रेवल के समय आप ध्यान रखे की ज्यादा गड्ढे या उछलकूद वाले रस्ते से न जाये. ज्यादा भीड़ या धक्कामुक्की में न जाये. ट्रेवल के दरमियान हर दो घंटे में कुछ पौष्टिक खाना लेते रहे और ज्यादा पानी पिए और अपने आपको हाइड्रेटेड रखे.