उत्तर: डियर इसका मतलब है कि एमनीओटिक फ्लूइड लेवल जितना होना चाहिए उतना है ... बच्चा आपके पेट के अंदर जिस पानी में तैर रहा होता है उसको एमनीओटिक फ्लूइड बुलाते हैं ... इसका लेवल 8 से 18 के बीच में होना चाहिए जहां 34 विक्स के बाद धीरे धीरे कम होना शुरू हो जाता है क्योंकि आपका शरीर खुद को डिलीवरी के लिए तैयार कर रहा है
उत्तर: हेलो डियर amniotic fulid का मतलब गर्भाशय में जो पानी होता है उसको बोलते है इसीलिए गर्भावस्था में कहा जाता है कि ज्यादा से ज्यादा पानी का सेवन करना चाहिए और साथ ही साथ भरपूर मात्रा में सरल चीजों का सेवन करना चाहिए ताकि हमारे शरीर गर्भाशय में amniotic fulid की कमी ना हो