समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: आता मेग्गी kहa सकते h क्या
उत्तर: हेलो
प्रेगनेंसी के दौरान फास्ट फूड प्रिजर्व फूड और मैंदे वाला फूड अवॉइड करना होता है।
क्योंकि यह सारी चीजें प्रेगनेंसी में नुकसानदेह होता है और इससे कॉन्स्टिपेशन की भी प्रॉब्लम आती है।
लेकिन अगर आप मैगी खाना चाहती हैं तो आटा नूडल्स खाए और कम मात्रा में ही खाएं।
और खाने के बाद अच्छे से पानी पी ले इससे आसानी से डाइजेस्ट हो जाएगा। अगर आप यह सारी चीजें खाते हैं तो घर का बना ही खाएं बाहर का नहीं
सवाल: kya peregnt m meggi kha sakte h
उत्तर: देखिए अभी आप प्रेग्नेंट हैं इसलिए इस दौरान आपको अपने खाने-पीने का बहुत ध्यान रखना पड़ेगा
अब आप अकेली नहीं है आपके साथ आपका बच्चा भी है
आप टेस्ट चेंज करने के लिए एक बार Maggi खा तो सकती हैं, जहां तक हो सके ऐसी चीजों का अवॉइड करें
Maggi वह मैदे का बना हुआ है
मार्केट में सभी प्रकार के फास्ट फूड में ऐसा पदार्थ पाया जाता है जो पोटेशियम और जिंक को ब्लॉक कर देता है
आपको बैक्टीरियल इन्फेक्शन भी हो सकता है
इसमें फाइबर बिल्कुल नहीं होता है हो सकता है इसको खाने के बाद आपको वोमिटिंग गैस की प्रॉब्लम हो जाए
सवाल: Kya pregenancy me meggi kha sakte hai?
उत्तर: डियर ..आपको अपने खाने-पीने का डाइट का पूरा ख्याल रखना चाहिए क्योंकि आपकी डाइट का असर बेबी के ऊपर पड़ता है आप Maggi अभी खा सकती हैं मगर बहुत ही कम मात्रा में खाएं क्योंकि maggi पूरी तरह से मैदे का बना होता है और मैदा खाने से आपको गैस की प्रॉब्लम हो सकती है और आप से बेबी को भी यह प्रॉब्लम आ सकती है इसलिए आप सोच समझकर ही अपनी डाइट में कोई चीज शामिल करें मैं समझ सकती हूं कि आपको खाने की बहुत इच्छा हो रही है इसलिए आप थोड़ा सा खा सकती है पर इसे अपनी डाइट में शामिल ना करें ओके
Us se baby chipk jata he