उत्तर: हेलो डियर पहली बार सिजेरियन के बाद दूसरी डिलिवरी नॉर्मल हो सकती है, लेकिन अगर यूट्रस के पास की हड्डी दबी हो तो सिजेरियन ही करनी होगी। एक बार ऑपरेशन के बाद नार्मल डिलीवरी के लिए यह सब चीजें अगर नहीं है तो नॉर्मल डिलीवरी हो सकती है -पहले सिजेरियन के बाद इन्फेक्शन न हो प्रेगनेंसी में कोई दिक्कत न हो सभी प्रकार की जांच नार्मल हो बच्चे का वजन 3.5 किलो से अधिक न हो महिला की लंबाई 154 सेंटीमीटर से अधिक होना चाहिए महिला को अधिक मोटापा नहीं होना चाहिए गर्भावस्था के समय पौष्टिक आहार और नियमित व्यायाम करना आवश्यक हैं। आप जल्दी ही प्लान करें और हमारे साथ गुड न्यूज़ शेयर करें ऑल द बेस्ट
उत्तर: आइडियल यदि आप को लगता है कि आप फिजिकली फिट हैं या आपकी नॉरमल या सिजेरियन डिलीवरी हुई है और उसके बाद आप बिलकुल फिट हैं तो आप से क्स कर सकते हैं और यदि आपको लगता है कि अभी आपकी कहीं पेट दर्द या परेशान है किसी ना किसी चीज को ले कर तो अभी आप थोड़ा डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं और यदि ऐसा नहीं है तो आप बिलकुल कर सकते हैं !