समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: kya baby ko नारियल तेल मिल्क k sath de skte h kya esse health bdti h
उत्तर: हेलो डियर नारियल तेल दूध के साथ देना किसी किसी बच्चे के लिए फायदेमंद होता है लेकिन किसी किसी बच्चे को उससे पेट में परेशानी हो जाती है उसका पेट खराब हो जाता है और उसे लूज मोशन सो जाते हैं तो यदि आपके बच्चे को नारियल तेल सूट नहीं करता है तो आप उसे नहीं दे सकते हैं बच्चे की हेल्थ बढ़ाने के लिए उसे दूध से बनी हुई चीजें जैसे पनीर, स्मूदई दे सकते हैं
सवाल: हेलो डॉक्टर 9 मंथ के बेबी को मिल्क मैं पेडिअसुरे दे सकते है क्या ??
उत्तर: आपको बच्चे को अभी से क्यों डिब्बाबंद फ्लेवर दें ना है . अब बच्चे के दूध में फ्रूट्स डालें और उसका शेक बना कर दे . मैंगो शेक बनाना शेक पपाया शेक वाटरमेलन शेक स्ट्रौबरी शेक कितनी सारी ऑप्शन हैं आपके पास तो फिर पीडियाशोर क्यों ? आपको अगर बच्चे को पीदिय्सुरे देना भी है तो कम से कम उसको 2 साल का हो जाने दीजिए .
सवाल: क्या बेबी को पेडिअसुरे दे सकते h?
उत्तर: आप अपने बेबी को पेडिसुरे जूनियर होर्लिक्स ये सब सब ड्रिंक्स दे सकती है लेकिन आप डॉक्टर की सलाह से बच्चे को ये ड्रिंक्स दे आप बेबी को फ्रूट्स जूस भी दे सकती है आप बेबी को हेल्दी चीजें दे जिससे आपका बेबी हेल्दी हो