उत्तर: हैलो डीयर, हां आप गर्भावस्था के दौरान अनानास खा सकती है लेकिन इसे गर्भावस्था के शुरुआती तीन महीनों में नहीं खाना चाहिए। दूसरी तिमाही से इसका सेवन किया जा सकता है। इसलिए सप्ताह में एक या दो कप आप अनानास का सेवन कर सकती हैं, लेकिन इसके ज्यादा इस्तेमाल से गर्भवती और होने वाले शिशु पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। इसके ज्यादा सेवन से शरीर में ब्रोमेलीन (एक प्रकार का एंजाइम) की मात्रा बढ़ सकती है, जिससे गर्भपात होने का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए आप डिब्बाबंद अनानास या अनानास के रस का इस्तेमाल कर सकती हैं, क्योंकि कैनिंग प्रक्रिया में ब्रोमेलीन हटा दिया जाता है
सवाल:Mam प्रेगनेंसी में पाइनएप्पल kha sakte h प्लीज आंसर में
उत्तर: आपको पपीता बिल्कुल भी नहीं खाना चाहिए क्योंकि पपीते की तासीर बहुत गर्म होती है जिसको खाने से पेट में बहुत ज्यादा गर्मी हो जाती है और बेबी को नुकसान होता है और आपका अभी स्टार्टिंग वीक्स है तो आपको मिसकैरेज की प्रॉब्लम भी हो सकती है मुझे भी प्रेगनेंसी के दौरान पाइनएप्पल खाने से स्ट्रिक्टली मना किया गया था आप प्लीज पाइनएप्पल ना खाएं और केयरफुल रहे
उत्तर: पाइनएप्पल आपको इस समय नहीं खाना चाहिए किसी किसी को से प्रॉब्लम हो जाती है मेरी फ्रेंड को इससे काफी प्रॉब्लम हो गई थी इसीलिए थोड़ा सा अवॉइड करेंगे तो ज्यादा अच्छा होगा हर एक प्रेगनेंसी क्योंकि अलग-अलग होती है किसी को तकलीफ हो जाती है और किसी को नहीं होती है इसलिए थोड़ा सा एवोइड करना ही अच्छा होता है