उत्तर: हेलो डिअर यदि प्रेगनेंसी में कोई कॉम्प्लिकेशन यानी की प्रॉब्लम नहीं हैं तोह आप बिलकुल ट्रेवल कर सकते हैं बाकि डॉक्टर से भी एक बार पूछ लें डॉक्टर का नंबर हमेशा फ़ोन में रखें और कुछ दवा जैसे की गैस होने पर एसिडिटी होने पर हेडाचे पेट दर्द और सप्लीमेंट्स जो की डॉक्टर ने दिया हैवो अपने पास हैंडी रखें ताकि कोई प्रॉब्लम न हो :)
उत्तर: जी हाँ, बिल्कुल। अनेक दंपत्ति प्रेग्नेंसी में सेक्स के बारे में चिंता करते हैं, परंतु अगर आपकी गर्भावस्था सामान्य रूप से चल रही है,मगर, यदि आपकी ग्रीवा कमज़ोर है, अपरा नीचे की तरफ स्थित है (प्लेसेंटा प्रिविया) या रक्तस्राव की समस्या है, तो अपनी डॉक्टर से जरूर सलाह लें।
एक सामान्य गर्भावस्था में संभोग सुरक्षित है, यह प्रारंभिक चरण में गर्भपात या योनि में संक्रमण का कारण नहीं माना जाता है।
अगर आपको योनि संक्रमण हो भी गया हो, तो ज़्यादा चिंतित न हों। संभोग इस संक्रमण के एंटीबायोटिक उपचार में बाधा नहीं डालता है। वास्तव में, यह भी माना जाता है की संक्रमण के बावजूद, संभोग की वजह से शिशु के समय पूर्व जन्म लेने की संभावना काफी कम रहती है। अगर आपको संक्रमण है, तो आपके पति कंडोम का इस्तेमाल ज़रूर करना चाहिए, ताकि उन्हें संक्रमण न होमहिलाएं प्रेग्नेंसी के दौरान नियमित रूप से संभोग करती हैं, उनमें शिशु को समय से पहले जन्म देने की संभावना कम हो सकती है। यह भी कहा जाता है की चरमोत्कर्ष होने से प्रसव से पूर्व जन्म देने की संभावना घट सकती है।
अगर आप सेक्स के मूड में हैं और अच्छा महसूस कर रहीं हैं, तो पूरी गर्भावस्था के दौरान प्रेम संबंध जारी रखना अच्छी बात है। इस समय संतोषजनक प्रेम संबंध आपके रिश्ते के लिए अच्छा है - गर्भावस्था के दौरान भी और शिशु के जन्म के बाद भी। ।
उत्तर: प्रेगनेन्सी मे सेक्स करना बिल्कुल सेफ़ है ।लेकीन शुरु के तीन्ं महिने सेक्स करने से बचना चाहिए और अगर आपकी प्रेग्नंसी मे कौइ भी प्रॉब्लम नही है तो आप परेशान ना हो। आप 4 मंथ से 8 मंथ तक सेक्स कर सकती है बस कुछ बातों का ध्यान रखिए । सेक्स के दौरान पेट पर ज्यादा जोर ना पदे और आप सेक्स उतनी देर ही करे जितनी देर आपकी बॉडी सहन कर सके।अगर आपकौ सेक्स करते हुए किसी प्रकार का कौइ दर्द ,थकान या फिर कौइ परेशानी हो तो आप सेक्स बिल्कुल भी ना करे ।और आपने डॉक्टर से सलाह लीजिए।