समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरा बेबी 7+ मंथ की है उसका वेट 6 के.जी. है वेट कैसे इंक्रीज hoga
उत्तर: बच्चा जैसे-जैसे बड़ा होगा उसे आप वैसे-वैसे आहार बढ़ा के खिला सकेंगे। कभी भी बच्चे को जबरदस्ती आहार न खिलाएं। 7 महीने के baby को ठोस आहार के साथ-साथ स्तनपान करना जारी रखें। अगर आप बच्चे को formula-milk दे रहें हैं तो देना जारी रखें। सूजी हलवा मूंग दाल की खिचड़ी रागी हलवा पांच दालों की खिचड़ी दलीय सब्जियों की खिचड़ी सेवइयां सूजी उपमा गाजर का हलवा सब्जियों का pureeआदी दें।
सवाल: मेरा बेबी को 10 वा मंथ शुरु है उसका वेट 8 के.जी. है क्या उसका वेट बरबार है सुझाव दे
उत्तर: हेलो डियर
9 मंथ में बच्चे का वेट ऍवरेज वेट 8.5 kg होता है ये एक ऍवरेज वेट है जो कम या ज़्यादा दोनो हो सकता है आपके बच्चे का वेट 8 kg है जो कि नॉर्मल है आपका बेबी अगर ऍक्टिव है और वेट कम भी हों तों नॉर्मल होता हैl
सवाल: मेरी बेटी 6 मंथ 22 दिन की है उसका वेट 6 के.जी. 200 है क्या उसका वेट ठीक hai
उत्तर: हेलो डियर आप के बेबी का वेट बिल्कुल ठीक है बाकी अब आपका बच्चा 6 महीने से ऊपर का है आप बच्चे को ऊपर का खाना दे सकते हैं जैसे की सूजी का दूध रागी का हलवा दाल का पानी चावल का पानी आदि साथ में बेबी को अपना भी दूध पिलाते रहे आप अपने बच्चे को पानी भी दे सकते हैं