Question: हेलो mam मेरा 7th मंथ h मुझे but प्रॉब्लम हो रही h m सो KR उठती हूँ to मेरा प्रवत्ति पार्ट m but दर्द हॉट्स ये fr चलती हूँ to उठ का बैठती हूँ bht दर्द होता h
उत्तर: डियर जैसे आपका शिशु वृद्धि करता है और भारी होता है,तो इससे आपके पेल्विक फ्लोर की मांसपेशियों पर दबाव बढ़ता है। यह मांसपेशियां गर्भाशय,छोटी आंत,ब्लेडर और रेक्टम को सहारा देती है। जैसे जैसे आपकी गर्भावस्था में वृद्धि होगी होगी, आपका नन्हा मुन्ना आपके अंगों के और करीब आएगा। कूल्हों और पेल्विक पर भी और दबाव बढ़ेगा।
दबाव के एहसास से फौरन राहत पाने के लिए अपनी तरफ या एक तरफ लेटने का प्रयास करें
सवाल:मेरे प्राइवेट पार्ट में बहुत दर्द होता है जब उठती हुआ बैठती हूँ या करवट लेती हूँ to ये दर्द ज्यादा होता है इससे कोई प्रॉब्लम to नहीं है या फिर ये नॉर्मल है प्लीज रिप्लाई
उत्तर: नहीं कोई प्रॉब्लम नहीं है .अगर आपको कोई डिस्कारेगे हो to आप डॉक्टर को दिख्यें .मुझे भी समय प्रॉब्लम ही 20वीक्स से ही और अब 23वीक्स हो गए हैं थोड़ा रिलैक्स हूँ .डॉक्टर ने pair के नीचे पिलो लगाने को बोला नाईट में .इट वर्क्स