समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेंre sine me जलन हो rahi h कोई उपाय बताइए
उत्तर: आपके सीने में जलन हो रही है तो ऐसे में आप दही खाएं दही खाने से सीने में जलन कम हो सकती है आप एलोवेरा जूस पी सकती है इससे भी सीने में जलन कम होती है आप सौंफ मिश्री खा सकती हैं जिससे आपको सीने में जलन कम हो जाएगी क्योंकि मैं भी प्रेग्नेंसी के दौरान इन्हीं सब चीजों का सेवन करती थी जिससे मुझे सीने में जलन कम हो जाती थी आप सीने में जलन के दौरान खट्टे फ्रूट या मसालेदार खाना अवाइड करें
सवाल: Hi mam mujhe bhut jyada khasi ho rhi h koe upay btaeye
उत्तर: आप २ कप पानी में एक चम्मच अजवाइन , आधा चम्मच हल्दी पावडर , एक चुटकी मरी पावडर , तुलसी के पत्ते , अदरख ये सब दाल के पानी को उबले. उसे छान कर उसमे से दिन में २ से ३ बार एक दो घुट पिए. इससे काफी राहत होगी. गर्म दूध में हल्दी भी मिला कर पि सकते हो. गर्म दूध में तुलसी के पत्ते और अदरख उबालकर भी पि सकते हो.
सवाल: हलव मैम मेरे बेबी का लिप्स काला हो गया ह दूध पिलाने से कोई उपाय बताइए जिससे पिंक कर सकूं
उत्तर: हेलो डियर
ऐसा कोई भी तरीका नहीं है जिससे आप बेबी के होठों को गुलाबी कर सके ।जब तक बेबी आप का दूध पीता है तब तक उसके होठों का रंग बदलता रहता है ।आप परेशान ना हो ।बेबी के हौठ का रंग अपने आप ही सही हो जाएगा ।इसके लिए आप कोई भी घरेलू उपाय ना करें।