Question: ही फ्रेंड्स मुझे 12 Nov को नॉर्मल डिलीवरी से बेबी बॉय हुआ . But अब जब मैं khadi जो रही ही to मुझे ऐसा लग रहा है jaiसे की मेरा प्राइवेट पार्ट बाहर की तरफ ( निचे की तरफ) Nikal रहा है. प्लीज सजेस्ट में मैं क्या करूं जिस se की ये बाहर ना aaye.
Answer: जब डिलीवरी नार्मल होती है तो कुछ दिन तक आपको अपने प्राइवेट पार्ट में डिफरेंस नजर आएगा लेकिन धीरे-धीरे करके वह पहले जैसा ही सेटल डाउन हो जाएगा मेरी डिलीवरी भी नॉर्मल हुई है और मैं भी जब फर्स्ट टाइम अपने बॉडी पार्ट्स को देखा तो बस बैठकर मैं रो रही थी , लेकिन मां ं ने मुझे समझाया कि यह धीरे-धीरे ठीक हो जाएगा क्योंकि वहां पर बहुत ज्यादा ब्लैक भी हो गया थाl यह इसलिए होता है कि वहां से ब्लीडिंग बहुत ज्यादा होता है जिसके कारण ब्लैक हो जाता है और आप बोल रही हैं प्राइवेट पार्ट बाहर आ रहा है तो इसके लिए डॉक्टर आपको एक्सरसाइज कुछ बताए होंगे क्योंकि मुझे बताया गया था तो आप वह कर सकती हैं लेकिन आपको अगर बहुत ज्यादा फर्क पड़ रहा है तो आप एक बार अपने डॉक्टर से भी बात कर सकती हैं
Pardip Pal414 days ago
किस तरह की एक्सरसाइज बताई थी डॉक्टर ने आप को
Pardip Pal3 महीने का बच्चा
Answer: ही फ्रेंड्स मुझे 12 Nov को नॉर्मल डिलीवरी से बेबी बॉय हुआ . But अब जब मैं khadi जो रही ही to मुझे ऐसा लग रहा है jaiसे की मेरा प्राइवेट पार्ट बाहर की तरफ ( निचे की तरफ) Nikal रहा है. प्लीज सजेस्ट में मैं क्या करूं जिस se की ये बाहर ना aaye.
समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल:मेरा 7th मंथ chal रहा है और बच्चा निचे की तरफ हो gaya है जिस से मेरे प्राइवेट पार्ट मैं बोहित दर्द है मैं क्या करूं
उत्तर: डियर बेबी का 25 वीक में नीचे की पोजीशन में आना अच्छा नहीं है आपको बहुत केयरफुल रहना चाहिए ज्यादा से ज्यादा रेस्ट करिए कोई भी भारी काम ना करें जिससे पेट पर जोर पड़े नीचे झुककर कोई काम ना करें और डॉक्टर को यह बात तुरंत बताएं
सवाल:हेलो डॉक्टर मुझे प्राइवेट पार्ट मैं हल्का हल्का दर्द होता है जब मैं बैठ कर खड़ी होती हूं और मुझे बैक साइड कामे के नीचे भी दर्द है
उत्तर: हेलो डियर
प्रेग्नेंसी में प्राइवेट पार्ट में दर्द होना नॉर्मल है जैसे जैसे बेबी की ग्रोव्थ बधती है तो यूट्रस का साइज़ भी इन्क्रीज होने लगता है और पेल्विक हिस्से की मांसपेशियों पर दबाव पड़ने लगता है और प्राइवेट पार्ट में दर्द होने लगता है प्राइवेट पार्ट का दर्द दूर करने के लिए आप ज्यादा देर तक एक जगह पर खड़ी ना रहे और ना ही ज्यादा देर तक कहीं पर बैठे। आप एक करवट में भी ना सोए ।रोज सुबह थोड़ी देर के लिए टहलने जाए ।इससे आपको प्राइवेट पार्ट के दर्द में आराम मिलेगा।
इससे आपके बेबी को कोई प्रॉब्लम नही होगी।
सवाल:मुझे ऐसा लग रहा है जैसे मेरे पैट मै कुछ निचे की और आ रहा है ऐसा क्यों
उत्तर: हेलो डियर
आप अपने प्रेगनेंसी के 38 वीक में है इन दिनों बेबी का सिर नीचे उतर जाता है , इस वजह से आपको आपके यूरिन ब्लेडर पर दबाव पड़ता है यूरिन करते वक्त समस्या होती है पॉटी करते वक्त समस्या होती है , पेट का दबाव निचले अंगों पर पड़ता है , यह आपका बेबी का सिर नीचे उतर जाने की वजह से होता है या लेबर पेन के संकेत होते हैं आप चिंता ना करें , अब आप अपने डिलीवरी के काफी नजदीक है इन दिनों ज्यादा मात्रा में पानी पीजिए और ताजे फलों के रस लीजिए आपको अच्छा लगेगा , अपना ख्याल रखे और स्वस्थ रहें .
किस तरह की एक्सरसाइज बताई थी डॉक्टर ने आप को