समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: Mam मुझे 2 दिन से कभी कभी ब्राउन डिस्चार्ज हो रहा h बिलकुल हल्का कोई डरने की बात to नहीं h ना प्लीज btaye
उत्तर: शुरुआती दौर में ब्राउन डिस्चार्ज होना कॉमन होता है क्योंकि सरविक्स के ऊपर प्रेशर पड़ता है और यह पुराना ब्लड होता है जो कि निकलता है लेकिन फिर भी आप बिल्कुल बेड रेस्ट कीजिए कुछ दिन के लिए और अच्छी डाइट खूब लीजिए जितना ज्यादा हो सके पानी पीजिए और अगर आपको लगे कि पेट में बहुत दर्द है या ब्लड निकल रहा है तो एक बार डॉक्टर को दिखा दीजिएगा वरना कोई डरने वाली बात ऐसी नहीं है मेरी प्रेगनेंसी के दौरान मुझे शुरुआती दौर में स्पॉटिंग की बहुत प्रॉब्लम थी तो मुझे डॉक्टर ने बेड रेस्ट के लिए बोला था तो घबराइए मत
सवाल: Mam ब्राउन डिस्चार्ज होना स्टार्ट के डेज में कोई प्रॉब्लम to नहीं h ना प्लीज btaye हल्का हल्का कभी कभी ब्राउन डिस्चार्ज हो रहा h क्या करूँ
उत्तर: प्रेगनेंसी की शुरुवाती टाइम में जब एग सही जगह पर रुकता है तोह थोड़ी बहुत ब्राउन डिस्चार्ज होना बहुत नार्मल है और इस टाइम पर ब्लड का लेवल फ्लो बहुत बढ़ता है जिस्का असर सर्विक्स पर पड़ता है और इस्सकी वजह से भी ब्राउन डस्चार्ज होता है
सवाल: मुझे 2 दिन से ब्राउन डिस्चार्ज हो रहा है कोई प्रॉब्लम तो नहीं है
उत्तर: हेलो डियर , कोई भी दिक्कत वाली बात नही ं है अगर आ पको हल्का -फुल्का ब्लड आया है और एक या दो स्पॉट आकर बंद हो जाए तो कोई भी टेंशन नहीं लेना नार्मल होता है बट आप को पीरियड जैसा हेवी ब्लड आ रहा है तो आप तुरंत ही डॉक्टर से संपर्क करिए ला
इस के स में आप ज्यादा से ज्यादा रेस्ट करें हैवी सामान ना उठाएं गर्म तासीर के भोजन ना खाएं इसके अलावा जब भी लेटे पैरों के नीचे तकिया लगा कर के लेटे और सेक्स अवॉइड करें इन बातों का ध्यान रखना होता हैl