समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: हाय मैम मेरा 7 मंथ chal रहा h do दिन से बेबी मूवमेंट बहुत kam फील हो rahi h सो कोई प्रॉब्लम तोह नहीं ना ???
उत्तर: हेलो डिअर, प्रेग्नेंसीय के 3 ट्राइमेस्टर में बेबी का मूवमेंट कम होता है , क्योंकि ऐसे में बेबी का आकार बढ़ने की वजह से बेबी को मूवमेंट करने में ज्यादा स्पेस नही मिल पाता हैं जिसकी वजह से मूवमेंट कम होने लगता है , लेकिन अगर बहुत ज्यादा कम हो तो कुछ मीठा खा ले , या बाई करवट करके सोने से भी बेबी का मूवमेंट अच्छे से होने लगेगा , बेबी का दिनभर में 10 मूवमेंट करे तो ठीक है पर अगर इससे भी कम करे तो डॉक्टर को दिखा दे ।
सवाल: हेलो mam मुझे 2 दिन से बेबी का मूवमेंट बहोत km हो रहा है pahle बहोत तेज तेज होता था और अभी कभी कभी हल्का pta chal रहा है कोई प्रॉब्लम to नहीं है ना .......
उत्तर: देखिए ऐसा होना नॉर्मल है मुझे भी प्रेगनेंसी के लास्ट क महीनों में बेबी की मूवमेंट कम होती थी तो मेरी सिस्टर ने बताया कि यूट्रस का साइज बढ़ जाने के कारण बेबी को हिलने बोलने में कम जगह मिलती है इसलिए बेबी की मूवमेंट कम हो जाती है आपको अगर बेबी के बहुत ज्यादा कम मूवमेंट फील हो रही है तो आप डॉक्टर को दिखाएं आए होप इससे आपको थोड़ी हेल्प मिलेगी
सवाल: हेलो मैम मुझे do दिनों से बेबी का मूवमेंट kam फील हो रहा है इसमें कोई प्रॉब्लम to नहीं है ना मुझे बहुत डर लग रहा है
उत्तर: प्रेगनेन्सी में बेबी मुवमेंट कम ज़्यादा हो सकते है। परेशान ना हो। जैसे जैसे बेबी की ग्रोव्थ बढ़ती जाती है बेबी को मोवेमेंट करने के लिए प्रॉपर स्पेस नही मिल पाता है।और उसकी मोवेमेंट कम हो जाती है।हाँ अगर दिन मे 10बार से कम बेबी मोवेमेंट करे तो डॉक्टर से तुरंत सलाह लीजिए।