समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: Baccha breast feeding nahi kar raha hai....bahar ka dudh pee raha hai...usko kaise breastfeeding karwaya jaye?
उत्तर: पहले use nipple bala dhood do ..और फिर अपन दिया krna अभी baccha chota h thori presani jrur hogi pr sikh jayega ...use roj ayese he krna ..
सवाल: मेरा बेटा 1 yr का ह बट उसका वेट अभी सिर्फ 9 किलोग्राम का ह प्लीज कुछ बताइए ना वेट बढ़ने के lie बहोत दुबला लगता ह
उत्तर: हेलो डियर यदि आपका बच्चा एक्टिव है तो चिंता न करें आप अपने बच्चे का बहुत ही आसानी से वजन बढ़ा सकते हैं अपने बेबी को घर का बना पौष्टिक आहार दें जैसे कि सूजी का दूध रागी का हलवा सभी तरह की दालें चावल उबला आलू पनीर पोहा अंडा सूप चाहें तो वेजिटेबल या अगर आप चिकन खाते हैं तो चिकन का सूप दाल के साथ रोटी हरी सब्जियों के साथ रोटी सॉफ्ट परांठा जो कि आप बहुत ही आसानी से बना सकते हैं इसके लिए आप आटे में दूध मिलाकर गुनकर बनाएं इससे बहुत रोटी सॉफ्ट बनती है बच्चा आसानी से खा लेता है बच्चे को अलग अलग वैरायटी ऑफर करें खाने में और बच्चे की डाइट में घी और बटर भी शामिल करें इससे भी बच्चे का वेट बढ़ता है टाइम से पानी भी देते रहे पानी पीने से भी बच्चे को खुलकर भूख लगती हैं बाकी आप अपने बच्चे को अपने दूध के साथ साथ ऊपर का दूध भी दे चिंता नहीं करें .डियर बच्चे का ऐक्टिव होना बहुत जरूरी है यदि आपका बच्चा एक्टिव हैं तो आप ज्यादा चिंता नहीं करें बैठ बढ़ जाएगा:)
सवाल: मुझे पीछे कुछ दिनों से बहोत बेचैनी लग rahi है और खाना भी खाना पसंद नहीं आ रहा और बहोत पेट मैं जलन और एसिडिटी कैसा हो रहा है और गैस के कारण पेट भी बहोत टाइट रहता है जिस से ना सो पाती हूँ ना बैठ पाती हूँ ना कुछ कर पाती हूँ प्लीज क्या करूं कुछ सजेशन चाय ये
उत्तर: ही डियर प्रेगनेंसी के समय गैस की प्रॉब्लम होना आम बात है अक्सर असंतुलित भोजन और का m एक्टिव होने पर प्रेग्नेंट महिला को गैस की प्रॉब्लम हो जाती है ..गैस kam करने के उपाय .. रात को सोने से पहले एक ग्लास पानी में 2 baदे चम्च मेथी दाने को भीगोकर रख de और सुबह इसे चन्कर पीले ..एक ग्लास गरम दूध में एक चम्च दल्चीनी ka पाउडर मीलाए और इसे पीलाए ले आप उसमें स्वद के लिए हनी मीक्ष करके सकती है .नोट ..प्रेगनेंसी के शुऋअती दिनों में ये उपाय करने से पहले डॉक्टर की एडवाइस ले