समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: two wheeler kab tak chala skte h or bus me traveling safe h kya
उत्तर: hello
आजकल के रास्तों की हालत देखते हुए तो प्रेगनेंसी में स्कूटी चलाना बिल्कुल भी सेफ नहीं है।
रास्ते के गड्ढे और ब्रेकर में जो झटके लगते हैं उससे प्रेगनेंसी को नुकसान पहुंचने का डर रहता है।
पहले ट्रिमेस्टर और आखरी ट्रिमेस्टर मैं ना तो स्कूटी चलाएं और ना ही स्कूटी में ट्रेवल करें।
क्योंकि यह समय बहुत ही नाजुक होता है।
प्रेगनेंसी में बस और ट्रेन में सफर करना सुरक्षित होता है इसलिए आप बस में सफर कर सकते हैं।
सवाल: क्या मैं 2 व्हीलर चला सकती हूँ ?
उत्तर: आप अर्ली प्रेगनेंसी मैं अभी अवॉयड कीजिये . अगर इमरजेंसी है to आप चला लीजिए. आप धीरे ही चलाये स्कूटी. उन्ही रोड्स का use कीजिये जिस रोड्स को आप जानती है. हेलमेट ज़रूर लगाए.
सवाल: मुझे बेबी बॉय हुआ , थैंक यू सो much फॉर योर हेल्प एंड सपोर्ट
उत्तर: आपको भी हीलोफाई की सभी मम्मीओ की तरफ से बहुत-बहुत बधाई आशा है आप आगे भी हम सभी से जुड़ी रहेंगी और अपना एक्सपीरियंस सभी के साथ शेयर करेंगे
Maam per मेरा to 11 हफ्ता ही chal रहा h अभी तक to सब ठीक h but अब मैं सोच rahi hoo क्लोज करूं स्कूटय चलाना ...ये सही रहेगा ना .