समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: हेलो एवरीवन मेरी बेटी अभी डेढ़ महीने की h मुझे दूध नहीं आ रहा h to डॉक्टर ने use गाय k दूध k लिए बोल दिया h पर वो दूध बहुत निकल रही h प्लीज सजेस्ट में
उत्तर: हेलो डियर आपने कहा कि आपकी बेटी अभी डेढ़ महीने की है और आपको दूध नहीं आता है जिसके कारण डॉक्टर ने गाय के दूध के लिए बोला है तो छोटे बच्चों को अभी गाय का दूध नहीं देना चाहिए क्योंकि आपकी बच्ची अभी काफी छोटी है जब आपकी बच्ची 6 महीने की हो जाए तब आप उसको गाय का दूध पिला सकते हैं अगर आपको दूध अच्छे तरीके से नहीं हो रहा है तो आप उसको फॉर्मूला मिल्क या फिर lactoजैन मिल्क पिला सकती हैं क्योंकि यह बच्चों के हिसाब से बनाया गया होता है जो बहुत ही हल्का और सुपाच्य होता है जो बच्चों को अच्छे तरीके से डाइजेस्ट हो जाता है
सवाल: मेरी बेटी 2 मंथ की h...use अधिकतर गैस का प्रॉब्लम हो जाती h...और बहुत रोटी h प्लीज बताया क्या करूँ..? हींग का पानी भी लगाती हूँ पर फिर भी रोटी h😥
उत्तर: कई बार दूध अच्छी तरह न पच पाने की वजह से भी अत्याधिक हवा बन सकती है। आंतों में सामान्यत: मौजूद बैक्टीरिया दूध या भोजन को फर्मेंट कर सकते हैं, जिससे ज्यादा गैस बनती है। जिन शिशुओं में यह समस्या होती है, वे बहुत असहज हो जाते हे और सो भी नहीं पाते । साथ ही, कुछ शिशुओं के पेट में बहुत ज्यादा गैस होती है और उन्हें हर बार दूध पिलाने के बाद डकार दिलवाने की जरुरत होती है। आप कुछ आसान तरीकों से गैस से निजाद दिला सकती है। हल्के गुनगुने पानी, या मिल्क में थोड़ी सी हींग मिलाएं और इस पानी को शिशु के पेट पर हल्के-हल्के से मलें। ऐसा करने से कुछ ही देर में गैस निकल जाएगी। शिशु को गैस के कारण हो रहे पेट दर्द से निजात दिलाने का ये सबसे कारगर उपाय है।
सवाल: muze vagina m bahut pain or khujli ho rhi h dr. ne injection or onitment diya pr kuch b aaram ni h .plz btaye kya kru
उत्तर: हेलो
आपने डॉक्टर को दिखाया अच्छा किया . थोड़ा टाइम लगेगा .दवाई से पर ठीक होजेएगा . थोड़ा संयम रखें समय पर दवाई खायें और लगायें . साथ ही सफ़ाई का भी बहुत ध्यान रखें . पानी खूब पीये .