सवाल:मेरी बेटी वन वीक की हो गई ह उसको बहुत हिचकी आती ह क्या ये नॉर्मल है?
उत्तर: हेलो डियर, ज्यादातर बेबी दूध पीते पीते हिचकी आने लगती है इसमें परेशान और घबराएं नहीं ऐसा होना नॉर्मल बात है बेबी ज्यादा दूध पी लेता है तो उसे हिचकी आने लगती है क्योंकि बेबी के डायाफ्राम पर दबाव और ऐंठन होने पर हिचकी आने लगती है आपके बेबी को जब हिचकी आने लगे आप अपना स्तनपान कराना बंद कर दीजिए और बेबी को कंधे पर लेकर डकार दिला दे ताकि बेबी की हिचकी बंद हो जाए डकार आने से बेबी का दूध पच जाएगा जिससे बेबी को हिचकी नहीं आएगी इसमे प्रॉब्लम की कोई बात नही है