सवाल:mam baby ko hichki band nhi hoti jaldi isse kuch takleef toh nhi hoti hongi na baby or hichki kyu aa rahi bar bar
उत्तर: बच्चों में हिचकी आम बात है विशेषकर न्यूली बॉर्न बेबी में
आपका बच्चा शायद दूध पीने के बाद ब्रेस्ट फीडिंग के बाद हिचकी लेता है या कभी कबार हिचकी के साथ थोड़ा सा आहार भी बाहर निकाल देता है ,यह एसिड रिफ्लक्स कि वह वजह से होता है ,बच्चे दूध पीने के बाद इसलिए हिचकी लेते हैं क्योंकि उनके आहार नली के अंत में जो मांस पेशी की एक वाल्व होती है जो आहार को और पेट के एसिड को मुंह में वापस आने से रोकती है ,वह वाल्व पूरी तरह से विकसित नहीं होती है
इसलिए पेट ज्यादा भर जाने की वजह से थोड़ी मात्रा में आहार वापस ऊपर की तरफ आता है ,जिसकी वजह से बच्चे को एसिड रिफ्लक्स का सामना करना पड़ता है ,अगर आपका बच्चा एकदम स्वस्थ है तो बच्चे को हिचकी आना स्वभाविक है इसमें किसी प्रकार की कोई चिंता की बात नहीं है दूध पिलाने के बाद कम से कम 20 मिनट तक शिशु को खड़ी अवस्था में ही रखें अपने कंधे के सहारे से,बच्चे को थोड़ा मगर हर थोड़ी थोड़ी देर में दूध पिलाएं ,अगर बच्चा दूध बोतल से दूध पीता है तो आप हर दो-तीन मिनट पर डकार दिलवाएं ,बच्चे के पीठ पर हल्के हाथों से मालिश करें